ECIL recruitment 2022: ईसीआईएल में 1625 पदों के लिए आवेदन 11 अप्रैल को होंगे समाप्त, जूनियर टेक्नीशियन की भर्ती
ECIL recruitment इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Electronics Corporation of India Limited or ECIL) की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अप्लाई करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें क्योंकि फॉर्म में गड़बड़ी होने पर पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। ECIL recruitment 2022: इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Electronics Corporation of India Limited or ECIL) ने जूनियर टेक्नीशयिन के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके अनुसार, 1625 पदों भर्तियां की जाएंगी। वहीं इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल से चल रही है और यह 11 अप्रैल तक चलेगी। ऐसे में जो भी, उम्मीदवार अप्लाई करना चाहते हैं, वे ईसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट www.ecil.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
ईसीआईएल की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुल 1625 रिक्तियों में से 814 रिक्तियां इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक के पद के लिए हैं, 184 पोस्ट इलेक्ट्रीशियन के पद के लिए हैं। वहीं बची हुई अन्य 627 खाली पद पर फिटर की नियुक्तियां की जाएगी। वहीं उम्मीदवारों की आयु 31 मार्च को 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी। इसके अलावा, अभ्यर्थी एक और बात का ध्यान रखें कि यह वैकेंसी अनुबंध के आधार पर निकाली गई है। अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
ECIL recruitment 2022:ईसीआईएल में जूनियर टेक्नीशियन के पदों पर आवेदन के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
जूनियर टेक्नीशियन के पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को ईसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट www.ecil.co.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर करियर टैब पर फिर ई-भर्ती पर क्लिक करें। अब उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, “विज्ञापन के खिलाफ अनुबंध पदों पर जूनियर तकनीशियन नंबर 13/2022के लिए आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें। इसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। अब आवेदन पत्र भरें। फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।