Move to Jagran APP

ECIL Recruitment 2022: ईसीआईएल में अप्रेंटिस के 284 पदों पर निकली भर्ती, 10 अक्टूबर तक करें आवेदन

ECIL Recruitment 2022 इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड या ईसीआईएल (Electronics Corporation of India Limited or ECIL) की ओर से जारी सूचना के मुताबिक इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अप्लाई करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ना होगा।

By JagranEdited By: Nandini DubeyPublished: Tue, 27 Sep 2022 10:55 AM (IST)Updated: Tue, 27 Sep 2022 11:07 AM (IST)
ECIL Recruitment 2022: ईसीआईएल में अप्रेंटिस के 284 पदों पर निकली भर्ती, 10 अक्टूबर तक करें आवेदन
ईसीआईएल ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। ECIL Recruitment 2022: अगर आप जॉब की तलाश में हैं तो आपके लिए काम की खबर है। इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड या ईसीआईएल (Electronics Corporation of India Limited or ECIL) ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। ईसीआईएल ने कुल 284 पदों के लिए यह वैकेंसी निकाली है। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट @ecil.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 10 अक्टूबर, 2022 है। अभ्यर्थी ध्यान दें कि लास्ट डेट के पहले अप्लाई कर दें, क्योंकि अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई भी एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। 

loksabha election banner

इन तिथियों का रखें ध्यान

आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 27 सितंबर 2022

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 10 अक्टूबर 2022

वैकेंसी डिटेल्स

इलेक्ट्रीशियन 50, इलेक्ट्रानिक मैकेनिक 100, फिटर 50, एमएमवी 01, टर्नर 10, मशीनिस्ट 10, मशीनिस्ट जी 03, कारपेंटर 05, COPA 01, SMW 01, वेल्डर 05, पेंटर 03।

How to Apply ECIL Recruitment 2022: ईसीआईएल अप्रेंटिस के पदों पर करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवारों को पहले MSDE की वेबसाइट यानी www.apprenticeshipindia.gov.in पर अपना पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद, ऊपर बताए गए पोर्टल में रजिस्ट्रेशन के बाद इच्छुक,पात्र उम्मीदवार ईसीआईएल वेबसाइट "www.ecil.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन जमा करेंगे। अब दिए गए विवरण के अनुसार Ecil.co.in पर जाकर 'करियर' और उसके बाद 'ई-रिक्रूटमेंट' चुनें।अब वेबसाइट पर दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें। इसके बाद फॉर्म भरने के बाद पद का शुल्क जमा करें और फिर उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

ऐसे होगा सेलेक्शन

ईसीआईएल भर्ती 2022 की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन आईटीआई में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर होगा। इसके बाद दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया 20.10.2022 से शुरू होगा। इन पदों के लिए डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन प्रक्रिया 28.10.2022 तक आयोजित की जाएगी। इसके अलावा, सही समय पर शॉर्ट लिस्टेड उम्मीदवारों को ईमेल द्वारा सटीक डीवी तारीख की सूचना दी जाएगी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.