DU Recruitment 2024: गार्गी कॉलेज ने नॉन-टीचिंग स्टाफ के पदों पर निकाली भर्ती, ये है अंतिम तिथि
जारी सूचना के अनुसार कुल पदों में सीनियर पर्सनल असिस्टेंट लैब असिस्टेंट जूनियर असिस्टेंट लाइब्रेरी अटेंडेंट सहित अन्य पदों पर आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 1000 है। वहीं एससी एसटी पीडब्ल्यूबीडी श्रेणियों और महिला आवेदकों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 का भुगतान करना होगा। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेसबाइट पर जांच करनी चाहिए।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज जॉब का शानदार मौका दे रहा है। कॉलेज ने नॉन-टीचिंग स्टाफ के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत, कुल 23 पोस्ट पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो चुका है। अब ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार गार्गी कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट https://gargicollege.in/job-opportunity/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस वैकेंसी के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन से 21 दिन के भीतर है।उम्मीदवार ध्यान रखें कि लास्ट डेट बीतने के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके पढ़ें आधिकारिक सूचना
जारी सूचना के अनुसार, कुल पदों में सीनियर पर्सनल असिस्टेंट, लैब असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट, लाइब्रेरी अटेंडेंट सहित अन्य पदों पर आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 1000 है। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणियों और महिला आवेदकों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 का भुगतान करना होगा। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
DU Recruitment 2024: गार्गी कॉलेज नॉन-टीचिंग स्टाफ के पदों पर भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
गार्गी कॉलेज नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट gargicollege.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर जॉब अपॉर्चुनिटी पर क्लिक करें। अब इसके बाद, “नॉन-टीचिंग के स्थायी पद -2024 के लिए आवेदन करने के लिए ऑनलाइन लिंक” पर क्लिक करें। पंजीकरण करें और आवेदन पत्र भरें। अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद, सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।