DTU Recruitment 2023: दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी ने अप्रेंटिस के पदों पर निकाली भर्ती, जानें सब अपडेट
DTU Recruitment 2023 इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सभी शैक्षणिक दस्तावेजों को निर्धारित ईमेल आईडी gadtu.ac.in पर ईमेल करना होगा। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखना होगा कि वे पूरे आवेदन पत्र को अच्छी तरह से पढ़ लें और तभी ईमेल करें क्योंकि एप्लीकेशन फॉर्म में अगर कोई गड़बड़ी पकड़ में आती है तो फिर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा।

एजुकेशन डेस्क। DTU Apprentice Recruitment 2023: दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी जॉब का शानदार मौका दे रहा है। डीटीयू ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत, कुल 88 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। यह भर्ती विभिन्न विभागों में की जाएंगी। अब ऐसे में, जिन कैंडिडेट्स को इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट dtu.ac.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर, 2023 है। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें क लास्ट डेट बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए समय रहते अप्लाई कर दें।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके पढ़ें आधिकारिक सूचना
DTU Apprentice Recruitment 2023:वैकेंसी डिटेल्स
बॉयोटेक्नोलॉजी 03, Environment इंजीनियरिंग 04, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 11, इलेक्ट्रानिक्स कम्युनिकेशन इंजीनियरिंगर 20, सिविल इंजीनियरिंग 14, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग 17, Information टेक्नोलॉजी 08, कंप्यूटर साइंस 03, एप्लाइड मैथ्स 08
DTU Apprentice Recruitment 2023: इस ईमेल आईडी पर भेजें फॉर्म
डीटीयू अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि सभी शैक्षणिक दस्तावेजों को निर्धारित प्रारुप फॉर्म में भरकर फोटो अटैच करके ईमेल आईडी ga@dtu.ac.in पर मेल करना होगा। हालांकि, अप्लाई करने से पहले अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखना होगा कि वे पूरे आवेदन पत्र को अच्छी तरह से पढ़ लें। समझ लें कि पात्रता मानदंड, आयु सीमा सहित अन्य क्या योग्यता मांगी गई है। इसके अनुसार ही अप्लाई करें, क्योंकि एप्लीकेशन फॉर्म में अगर कोई गड़बड़ी पकड़ में आती है तो फिर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा। इसलिए इस बात को न भूलें। बता दें कि शुरुआती दौर में अप्रेंटिस के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती लगभग एक साल के लिए की जाएगी। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट dtu.ac.in पर जाकर विजिट करना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।