Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DSSSB Primary Teacher Vacancy: असिस्टेंट टीचर के 1180 पदों पर निकली भर्ती, एक लाख से अधिक मिलेगी सैलरी

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 07:45 PM (IST)

    दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) की ओर से असिस्टेंट टीचर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू हो गए हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। डीएसएसएसबी की ओर से DSSSB Primary Teacher के कुल 1180 पदों पर भर्ती की जाएगी।

    Hero Image
    DSSSB Primary Teacher Vacancy: आवेदन की अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) की ओर से असिस्टेंट टीचर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू हो गए हैं। जो उम्मीदवार टीचर के पदों पर नौकरी का सपना देख रहे हैं, वे आज से DSSSB Primary Teacher 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट टीचर के कुल 1180 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें 1055 पद शिक्षा निदेशालय के लिए और 125 पद नई दिल्ली नगर परिषद के लिए आरक्षित किए गए हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए 16 अक्टूबर रात 11.59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शैक्षणिक योग्यता

    असिस्टेंट टीचर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने कक्षा बारहवीं न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण किया हो। इसके अलावा, उम्मीदवारों के पास जेबीटी, डीएलएड या बीएड व इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों ने कक्षा दसवीं में हिंदी विषय भी पढ़ा हुआ होना चाहिए।

    आयु-सीमा

    इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। एससी एवं एसटी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 5 वर्ष की छूट, ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में तीन वर्ष की छूट और दिव्यांग उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

    कितना मिलेगा वेतन

    इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे। साथ ही उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी, रीजनिंग, गणित आदि विषय से 200 अंकों के 200 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी।

    यह भी पढ़ें: SBI Recruitment 2025: स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर करें आवेदन, यहां देखें पूरी डिटेल्स