Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DSSSB Librarian Vacancy 2025: डीएसएसएसबी लाइब्रेरियन भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन इस डेट से होंगे शुरू

    Updated: Wed, 01 Jan 2025 06:32 PM (IST)

    डीएसएसएसबी की ओर से लाइब्रेरियन के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। जो भी उम्मीदार इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे 9 जनवरी 2025 से लेकर 7 फरवरी 2025 तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। इस भर्ती में चयनित होने लिए उम्मीदवारों को परीक्षा से होकर गुजरना होगा। सफल उम्मीदवारों को पे लेवल 6 के अनुसार 35400 - 112400 रुपये प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जायेगा।

    Hero Image
    DSSSB Librarian Vacancy 2025 की पूरी डिटेल यहां से करें चेक।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) की ओर से लाइब्रेरियन पदों पर भर्ती (DSSSB Librarian Recruitment 2025) निकाली गई है। जो भी अभ्यर्थी इस पद के लिए पात्रता पूरी करते हैं और इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे 9 जनवरी 2025 दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भर सकेंगे। एप्लीकेशन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट dsssbonline.gov.in पर जाकर भरा जा सकेगा। आवेदन पत्र भरने की लास्ट डेट 7 फरवरी 2025 रात्रि 11 बजे तक जारी रहेगी। फॉर्म भरने से पहले पात्रता की जांच अवश्य कर लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चयन प्रक्रिया

    इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को चयनित होने के लिए परीक्षा में भाग लेना होगा। एग्जाम में ऑब्जेक्टिव/ बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्नों की कुल संख्या 200 होगी, प्रत्येक सवाल के लिए 1 अंक निर्धारित है। प्रश्न पत्र हल करने लिए उम्मीदवारों को 120 मिनट यानी कि 2 घंटे का समय प्रदान किया जाएगा, पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के उम्मीदवारों को अतिरिक्त समय दिया जायेगा। क्वेश्चन पेपर में जनरल एप्टीट्यूड से 50 प्रश्न, जनरल नॉलेज से 50 प्रश्न, अंग्रेजी भाषा से 50 प्रश्न और लाइब्रेरी साइंस विषय से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे।

    आवेदन शुल्क

    डीएसएसएसबी लाइब्रेरियन पदों पर आवेदन के लिए जनरल एवं ओबीसी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी एवं एवं सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क रूप से आवेदन कर सकेंगे। इस वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क से मुक्त रखा गया है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा।

    DSSSB Librarian Vacancy 2025 Notification डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

    आवेदन पत्र भरने के मुख्यबिंदु

    • आवेदन प्रक्रिया शुरू होते ही उम्मीदवारों को सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट dsssbonline.gov.in पर जाना होगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर भर्ती से सम्बंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • नए पेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना होगा।
    • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर आवेदन पत्र पूर्ण कर लें।
    • अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।

    वेतन

    इस भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को पे लेवल 6 के अनुसार 35,400 - 1,12,400 रुपये प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जायेगा। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- DSSSB PGT Vacancy 2025: डीएसएसएसबी पीजीटी भर्ती के लिए 16 जनवरी से आवेदन होंगे स्टार्ट, 432 पदों पर होंगी नियुक्तियां