Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DRDO Recruitment 2023: डीआरडीओ साइंटिस्ट 'बी' भर्ती के लिए आवेदन तिथि एक्सटेंड, rac.gov.in पर करें अप्लाई

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Wed, 06 Sep 2023 04:31 PM (IST)

    DRDO-RAC Scientist B Recruitment 2023 डीआरडीओ साइंटिस्ट B भर्ती 2023 के लिए रिक्रूटमेंट एन्ड एसेसमेंट सेंटर की ओर से आवेदन की अंतिम तिथि 29 सितंबर 2023 तक बढ़ा दी गयी है। ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने इस भर्ती के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है और योग्यता रखते हैं वे तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट या इस पेज से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

    Hero Image
    DRDO Recruitment 2023: डीआरडीओ साइंटिस्ट 'बी' भर्ती के लिए आवेदन तिथि 29 सितंबर तक बढ़ाई गयी।

    DRDO Recruitment 2023: रिक्रूटमेंट एन्ड एसेसमेंट सेंटर, डीआरडीओ की ओर से साइंटिस्ट 'बी' के 181 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गयी थी। डीआरडीओ की ओर से अब इस भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि को 29 सितंबर 2023 तक एक्सटेंड कर दिया गया है। ऐसे अभ्यर्थी जो इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं और अभी तक आवेदन नहीं किया है उनके लिए एक और मौका है। अभ्यर्थी निर्धारित तिथि के अंदर डीआरडीओ आरएसी की ऑफिशियल वेबसाइट rac.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए गये डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DRDO-RAC Scientist B Recruitment 2023: कैसे करें आवेदन

    • इस भर्ती में भाग लेने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rac.gov.in पर जाना होगा
    • वेबसाइट के होम पेज पर उम्मीदवारों को Advertisement 145 पर जाना है।
    • यहां अभ्यर्थी Apply Online के लिंक पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
    • अब यहां पहले रजिस्टर लिंक पर क्लिक करें और पंजीकरण करें।
    • इसके बाद लॉग इन पर क्लिक करके जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करके फॉर्म सबमिट करें।
    • अब निर्धारित किया गया शुल्क भरें और पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकाल लें।

    DRDO-RAC Scientist B Recruitment 2023 Application Form Direct Link 

    कितना लगेगा शुल्क

    इस भर्ती में शामिल होने के केवल जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करना होगा। आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित है जिसे ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है। एससी, एसटी, पीडब्यूडी और महिला उम्मीदवार इस भर्ती के लिए फ्री में आवेदन कर सकते हैं।

    सिलेक्शन प्रॉसेस

    इस भर्ती में उम्मीदवारों को गेट स्कोर के माध्यम से शॉर्टलिस्ट किया जायेगा। शॉर्टलिस्ट किये गए उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू प्रक्रिया के लिए बुलाया जायेगा। गेट स्कोर के लिए वेटेज 80 प्रतिशत एवं पर्सनल इंटरव्यू के लिए वेटेज 20 प्रतिशत निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थियों की फाइनल मेरिट लिस्ट दोनों प्रक्रिया में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।