Dr RML Recruitment 2022: डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट में 534 पदों पर निकली है भर्ती, ये है लास्ट डेट
Dr RML Recruitment 2022 डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज लखनऊ ( DRRMLIMS) की ओर से निकाले गए विभिन्न पदों पर आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें और फिर अप्लाई करें क्योंकि फॉर्म में गड़बड़ी होने पर पत्र रिजेक्ट हो सकता है।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। Dr RML Recruitment 2022: डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ (DRRMLIMS) ने विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है। इनमें साइंटिस्ट बी, जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर, कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर, जूनियर इंजीनियर, स्टेनोग्राफर, मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नीशियन समेत अन्य पद शामिल हैं। इस नियुक्ति प्रक्रिया के माध्यम से कुल 534 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है। ऐसे में, कोई भी कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं और योग्य भी हैं, वे संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट www.drrmlims.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 27 नवंबर, 2022 है। अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।
Dr RML Recruitment 2022: इन तिथियों का रखें ध्यान
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 28 अक्टूबर 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 27 नवंबर 2022
DRRMLIMS यानी कि डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ की ओर से जारी सूचना के अनुसार, लोअर डिवीजन असिस्टेंट एलडी के 39, मेडिकल रिकाॅर्ड टेक्नीशियन के 10 और सिस्टर ग्रेड सेकेंड के 431 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं साइंटिस्ट A और साइंटिस्ट रिसर्च ऑफिसर के क्रमश: 1,1 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।
How to Apply for Dr RML Hospital Recruitment 2022: डॉ राम मनोहर लोहिया वैकेंसी के लिए ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले कैंडिडेट्स इंस्ट्टयूट की आधिकारिक वेबसाइट https://drrmlims.ac.in पर जाएं। इसके बाद, होम पेज पर, भर्ती के लिए विज्ञापन की घोषणा करने वाले लिंक पर क्लिक करें। अब पद के लिए रजिस्टर करें। इसके बाद, आवेदन की स्थिति के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, जन्म तिथि और अन्य विवरण भरें। अब आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। इसके बाद, आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अब फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।