DGHS Recruitment 2023: स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय में ग्रुप बी व सी के 487 पदों पर निकली भर्ती, ये रही डिटेल
DGHS Group B C Recruitment 2023 स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय में ग्रुप बी एवं ग्रुप सी के 487 पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 नवंबर 2023 तक जारी रहेगी। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भर सकते हैं। फॉर्म भरने से पहले योग्यता अवश्य चेक कर लें।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। DGHS Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय की ओर से ग्रुप बी व सी के 487 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं और इसके लिए योग्यता रखते हैं वे डीजीएचएस के पोर्टल hlldghs.cbtexam.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आप इस पेज पर उपलब्ध करवाए गये डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी फॉर्म भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2023 तय की गयी है।
DGHS Group B & C Online Form 2023: इन स्टेप्स से करें आवेदन
- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले पोर्टल hlldghs.cbtexam.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर पहले रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।
- अब मांगी गयी जानकारी दर्ज करके पहले पंजीकरण कर लें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार Login पर क्लिक करके अन्य जानकारी भरें और आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
- अंत में उम्मीदवार पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
- DGHS Group B & C Online Application Form 2023 Direct Link
- DGHS Recruitment 2023 Notification डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
DGHS Group B & C Vacancy 2023: कौन कर सकता है आवेदन
इस भर्ती में भाग लेने के लिए पदानुसार अलग-अलग योग्यता तय की गयी है। विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने पदानुसार 10वीं/ 12वीं/ आईटीआई/ संबंधित क्षेत्र में डिग्री/ डिप्लोमा आदि किया हो। इसके साथ ही उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से काम एवं अधिकतम आयु पद के अनुसार 25/ 27/ 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। योग्यता एवं मापदंड की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।