DFCCIL Recruitment 2023: रेल मंत्रालय की कंपनी में 535 सरकारी नौकरियों के लिए आज है आवेदन की आखिरी तारीख
DFCCIL Recruitment 2023 रेल मंत्रालय के कंपनी डेडीकेटेड फ्रेट कोरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में एग्जीक्यूटिव और जूनियर एग्जीक्यिूटिव के कुल 535 पदों पर भर्ती के लिए चल रही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज 19 जून को समाप्त हो जाएगी।
DFCCIL Recruitment 2023: सरकारी कंपनियों (PSUs) में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। केंद्र सरकार के रेल मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी डेडीकेटेड फ्रेट कोरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) द्वारा विभिन्न विभागों में एग्जीक्यूटिव और जूनियर एग्जीक्यिूटिव के कुल 535 पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। आवेदन की यह प्रक्रिया आज यानी सोमवार, 19 जून 2023 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे तकनीकी समस्या से बचने के लिए अंतिम क्षणों का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द अप्लाई कर लें।
बता दें कि डीएफसीसीएल के सिविल, इलेक्ट्रिकल, ऑपरेशंस एण्ड बिजनेस डेवेलपमेंट, फाइनेंस, ह्यूमन रिसोर्स और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में एग्जीक्यूटिव के पदों और इलेक्ट्रिकल, सिग्नल एण्ड टेलीकम्यूनिकेशन और मेकेनिकल में जूनियर एग्जीक्यूटिव के विज्ञापित पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 मई को शुरू की थी।
DFCCIL Recruitment 2023: कहां और कैसे करें आवेदन?
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, dfccil.com पर भर्ती सेक्शन में दिए गए लिंक ऊपर दिए गए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 1000 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, एससी, एसटी, दिव्यांग और अन्य आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान नहीं करना है।
DFCCIL Recruitment 2023: कौन कर सकता है आवेदन?
DFCCIL में जूनियर एग्जीक्यूटिव की भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ मैट्रिक उत्तीर्ण होना चाहिए और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से रिक्तियों से सम्बन्धित ट्रेड में आइटीआइ या एनसीवीटी या कोई अन्य ट्रेड सर्टिफिकेट प्राप्त किया होना चाहिए। वहीं एग्जीक्यूटिव पदों के लिए उम्मीदवारों को रिक्तियों से सम्बन्धित ट्रेड में तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा किया होना चाहिए। साथ ही, सभी पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2023 को 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।