Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DFCCIL Application 2021: रेल मंत्रालय की इस कंपनी में 1074 पदों के लिए आवेदन तारीख बढ़ी, अब 23 जुलाई तक करें अप्लाई

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Thu, 20 May 2021 06:10 AM (IST)

    DFCCIL Application 2021 रेल मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी डेडीकेटेड फ्रेट कोरिडोर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (डीएफसीसीआईएल) ने 1074 जूनियर एग्जीक्यूटिव एग्जीक्यूटिव और जूनियर मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को दो माह के लिए बढ़ा दिया है।

    Hero Image
    डीएफसीसीआईएल द्वारा 18 मई को जारी नोटिस के अनुसार उम्मीदवार अब 23 जुलाई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। DFCCIL Application 2021: रेल मंत्रालय के अधीन सरकारी कंपनी (पीएसयू) में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। रेल मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी डेडीकेटेड फ्रेट कोरिडोर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (डीएफसीसीआईएल) ने विभिन्न विभागों में 1074 जूनियर एग्जीक्यूटिव, एग्जीक्यूटिव और जूनियर मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को दो माह के लिए बढ़ा दिया है। कंपनी द्वारा मंगलवार, 18 मई 2021 को जारी भर्ती नोटिस के अनुसार इन पदों के लिए उम्मीदवार अब 23 जुलाई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की आवेदन की आखिरी तारीख 23 मई निर्धारित की गयी थी। बता दें कि डीएफसीसीआईएल भर्ती 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 अप्रैल 2021 को आरंभ हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोविड-19 के चलते बढ़ी अप्लीकेशन और एग्जाम डेट्स

    डीएफसीसीआईएल द्वारा जारी नोटिस के अनुसार पूरे देश में फैली कोरोना (कोविड-19) महामारी और रोकथाम के लिए देश भर के विभिन्न हिस्सों में लगाये गये लॉकडाउन की अप्रत्याशित परिस्थितियों के मद्देनजर विज्ञापन संख्या सं. 04/2021 के माध्मय से विज्ञापित 1074 पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और अप्लीकेशन फीस भुगतान की आखिरी तारीख बढ़ाकर 23 जुलाई 2021 की जाती है।

    साथ ही, डीएफसीसीआईएल ने निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत आयोजित किये जाने वाले कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) को अब सितंबर या अक्टूबर 2021 में कराने की घोषणा की है। पहले यह परीक्षा जून माह में आयोजित की जानी थी।

    यहां देखें नोटिस

    यहां देखें भर्ती विज्ञापन

    यहां करें ऑनलाइन आवेदन

    इन पदों के लिए होनी है भर्ती

    • जूनियर मैनेजर (सिविल) – 31 पद
    • जूनियर मैनेजर (ऑपरेशंस एवं बीडी) – 77 पद
    • जूनियर मैनेजर (मेकेनिकल) – 3 पद
    • एग्जीक्यूटिव (सिविल) – 73 पद
    • एग्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रिकल) – 42 पद
    • एग्जीक्यूटिव (सिग्नल एवं टेलीकम्यूनिकेशन) – 87 पद
    • एग्जीक्यूटिव (ऑपरेशंस एवं बीडी) – 237 पद
    • एग्जीक्यूटिव (मेकेनिकल) – 3 पद
    • जूनियर एग्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रिकल) – 135 पद
    • जूनियर एग्जीक्यूटिव (सिग्नल एवं टेलीकम्यूनिकेशन) – 147 पद
    • जूनियर एग्जीक्यूटिव (ऑपरेशंस एवं बीडी) – 225 पद
    • जूनियर एग्जीक्यूटिव (मेकेनिकल) – 14 पद