Delhi Jal Board Recruitment 2025: दिल्ली जल बोर्ड में ज्वाइंट डायरेक्टर और डिप्टी डायरेक्टर सहित कई पदों पर भर्ती, यहां देखें पूरी जानकारी
दिल्ली जल बोर्ड की ओर से ज्वाइंट डायरेक्टर और डिप्टी डायरेक्टर सहित कई पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अगर आप भी इनमें से किसी एक पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली: दिल्ली जल बोर्ड की ओर से ज्वाइंट डायरेक्टर और डिप्टी डायरेक्टर यहित कई पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो आप दिल्ली जल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। बता दें, बोर्ड की ओर से कुल 80 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 15 अगस्त, 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
पद संबंधित विवरण
दिल्ली जल बोर्ड की ओर से ज्वाइंट डायरेक्टर का 1 पद, डिप्टी डायरेक्टर का 2 पद, डिप्टी डायरेक्टर के 6 पद और असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर के 71 पदों पर भर्ती की जाएगी।
पात्रता मानदंड और वेतनमान
- ज्वाइंट डायरेक्टर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने सब-ऑर्डिनेट अकाउंट सर्विस या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए। इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह रुपये 15,600 से लेकर 39,100 रुपये प्रदान किए जाएंगे।
- डिप्टी डायरेक्टर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने सब-ऑर्डिनेट अकाउंट सर्विस या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने के साथ-साथ सचिवालय प्रशिक्षण एवं प्रबंधन संस्थान (आईएसटीएम) से ट्रेनिंग पूरी की हो। इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह रुपये 15,600 से लेकर 39,100 रुपये प्रदान किए जाएंगे।
- डिप्टी डायरेक्टर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री प्राप्त हो।
- असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने सब-ऑर्डिनेट अकाउंट सर्विस या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो। चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह रुपये 9,300 से लेकर 34,800 रुपये प्रदान किए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।