DDA Recruitment 2020: 629 पदों पर सीधी भर्ती प्रक्रिया स्थगित, दिल्ली विकास प्राधिकरण ने किया नया शेड्यूल जारी
DDA Recruitment 2020 इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराये जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से 22 अप्रैल 2020 तक आवेदन कर पाएंगे।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। DDA Recruitment 2020: दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने ग्रुप ए, बी और सी में कुल 629 पदों पर सीधी भर्ती 2020 की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज 23 मार्च से आरंभ होनी थी और अंतिम तिथि 22 अप्रैल निर्धारित की गयी थी। डीडीए ने हाल ही में 629 पदों पर सीधी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था।
डीडीए ने 23 मार्च 2020 को नोटिस जारी करते हुए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया स्थगित करते हुए नया शेड्यूल जारी किया। नये कार्यक्रम के अनुसार, स्टेज 1 के लिए पंजीकरण 1 अप्रैल 2020 को सुबह 10 बजे से आरंभ होगा। वहीं, पंजीकरण समाप्त होने और आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2020 निर्धारित की गयी है। जबकि, आवेदन शुल्क का भुगतान 4 मई 2020 तक किया जा सकेगा।
प्राधिकरण ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और भयावह होती स्थिति के मद्देनजर यह फैसला लिया। भर्ती प्रक्रिया से सम्बन्धित अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, dda.org.in पर विजिट करने की सलाह डीडीए ने नोटिस के माध्यम से दी है।
देखें स्थगन नोटिस और नया शेड्यूल
डीडीए द्वारा 18 मार्च 2020 को जारी विज्ञापन के अनुसार विभिन्न पदों के लिए आवश्यक योग्यता मानदंड, चयन प्रक्रिया, सिलेबस और आवेदन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी प्राधिकरण की ऑफिशियल वेबसाइट, dda.org.in पर उपलब्ध करायी जाएगी।
इन पदों के लिए होनी है भर्ती
डीडीए नोटिफिकेशन 2020 के अनुसार डिप्टी डायरेक्टर (सिस्टम), डिप्टी डायरेक्टर (प्लानिंग), असिस्टेंट डायरेक्टर (सिस्टम), असिस्टेंट डायरेक्टर (प्लानिंग), असिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसर, आर्किटेक्चरल असिस्टेंट, प्लानिंग असिस्टेंट, सेक्शनल ऑफिसर (हॉर्टि.), सर्वेयर, स्टेनोग्राफर ग्रेड डी, पटवारी, जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट और माली के कुल 629 पदों पर भर्ती की जानी है।
देना होगा आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को दिल्ली विकास प्राधिकरण में विभिन्न पदों हेतु आवेदन के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। शुल्क और भुगतान प्रक्रिया का विवरण आवेदन नोटिफिकेशन में जारी किया जाएगा।
ऐसे कर पाएंगे आवेदन
इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, dda.org.in पर उपलब्ध कराये जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से 01 अप्रैल से 30 अप्रैल 2020 तक आवेदन कर पाएंगे। आवेदन का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर 01 अप्रैल को सुबह 10 बजे से उपलब्ध कराया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।