Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CWC Recruitment 2023: सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन में विभिन्न पदों पर भर्ती, यहां से कर सकते हैं आवेदन

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Tue, 29 Aug 2023 02:11 PM (IST)

    CWC Recruitment 2023 सीडब्ल्यूसी ने विभिन्न पदों के अंतर्गत भर्ती निकाली है। भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 24 सितंबर 2023 निर्धारित की गयी है।

    Hero Image
    CWC Recruitment 2023 भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस स्टार्ट, 24 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन।

    CWC Recruitment 2023: सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन की ओर से असिस्टेंट इंजीनियर, अकाउंटेंट, सुपरिटेंडेंट सहित विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्यता रखते हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं वे इसमें भाग ले सकते हैं। भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म CWC की ऑफिशियल वेबसाइट cewacor.nic.in पर जाकर भरा जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 24 सितंबर 2023 तय की गयी है। अभ्यर्थी अंतिम समय का इंतजार न करते हुए तुरंत ही इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CWC Recruitment 2023: पात्रता एवं मानदंड

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए पदानुसार अलग-अलग योग्यता तय की गयी है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने पदानुसार संबंधित क्षेत्र/ स्ट्रीम में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री हासिल की हो। इसके साथ ही उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु पदानुसार अलग निर्धारित है। योग्यता एवं आयु सीमा की अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

    CWC Recruitment 2023 Apply Online: एप्लीकेशन प्रॉसेस

    इस भर्ती में आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से सीडब्ल्यूसी की आधिकारिक वेबसाइट cewacor.nic.in पर जाकर किया जा सकता है। आवेदन पत्र भरने के लिए आपको वेबसाइट पर Career @CWC (Direct Recruitment)-2023 लिंक पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको CLICK HERE TO APPLY ONLINE FOR ADVERTISEMENT NO. 2023/01 पर क्लिक करना है। अब आप पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर क्लिक करके पंजीकरण करें और उसके बाद लॉग इन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। आवेदन शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

    आवेदन शुल्क

    आवेदन शुल्क वर्गानुसार अलग-अलग निर्धारित है। सामान्य, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1250 रुपये एवं एससी, एसटी, पीडब्यूडी, एक्स सर्विसमैन और महिला उम्मीदवारों को 400 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा किया जा सकता है।