CUP Recruitment 2023: पंजाब सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने प्रोफेसर समेत अन्य पदों पर निकाली भर्ती, जानें डिटेल
CUP Recruitment 2023 इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें क्योंकि एप्लीकेशन फॉर्म में कोई गड़बड़ी पकड़ में आती है तो रिजेक्ट कर दिया जाएगा। भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को पंजाब सेंट्रल यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। CUP Recruitment 2023: पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय, बठिंडा (Central University of Punjab, Bathinda, CUP) ने फैकल्टी के पदों पर भर्ती निकाली है। आधिकारिक वेबसाइट http://cup.edu.in पर जारी सूचना के अनुसार, प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट http://cup.edu.in/teaching_jobs.php पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
CUP Recruitment 2023: पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय भर्ती की ये हैं अंतिम तिथि
इन पदों पर आवदेन करने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर, 2023 की शाम 5 बजे है। लास्ट डेट बीतने के बाद उम्मीदवारों को दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा। कुल भर्ती में प्रोफेसर के 16, एसोसिएट प्रोफेसर के 12 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 13 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि, वे आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें, क्योंकि एप्लीकेशन फॉर्म में कोई गड़बड़ी पकड़ में आती है तो रिजेक्ट कर दिया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। पंजाब सेंट्रल यूनिवर्सिटी भर्ती के लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं।
How To Apply CUP Recruitment 2023: पंजाब सेंट्रल यूनिवर्सिटी फैकल्टी भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन
पंजाब सेंट्रल यूनिवर्सिटी फैकल्टी भर्ती के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://cuprec.samarth.edu.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर https://curec.samarth.ac.in लिंक पर क्लिक करें। अब आपको लिंक पर आवश्यक विवरण प्रदान करना होगा। उसके बाद आवेदन पत्र जमा करें।अब सभी आवश्यक दस्तावेज प्रदान करें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास रखें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।