CSIR–IITR Lucknow Recruitment 2022: लखनऊ स्थित इस संस्थान में निकली सरकारी नौकरियां, आवेदन 18 अगस्त तक
CSIR–IITR Lucknow Recruitment 2022 सीएसआइआर के लखनऊ स्थित भारतीय विषविज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईआईटीआर) में जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट और जूनियर स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदावरों से ऑनलाइन मोड में आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। CSIR–IITR Lucknow Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआइआर) के लखनऊ स्थित भारतीय विषविज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईआईटीआर) द्वारा विभिन्न प्रशासनिक पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। संस्थान द्वारा 18 जुलाई 2022 को जारी विज्ञापन (सं.IITR/1/2022) के अनुसार, जनरल, फाइनेंस एण्ड एकाउंट, स्टोर एण्ड पर्चेज विभागों जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट और जूनियर स्टेनोग्राफर के कुल 10 पदों पर भर्ती की जानी है।
CSIR–IITR Lucknow Recruitment 2022: आवेदन 18 अगस्त तक
ऐसे में इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट, iitrindia.org पर उपलब्ध कराए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को अपने सभी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की हुई एक ही पीडीएफ फाइल, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे। इसके साथ ही, उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क का भी भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।
इस लिंक से देखें भर्ती विज्ञापन
कौन कर सकता है आवेदन?
आईआईटीआर भर्ती 2022 विज्ञापन के अनुसार सभी विभागों में जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट पदों के लिए उम्मीदवारों को 10+2/12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण किया होना चाहिए। साथ ही, कंप्यूटर पर अंग्रेजी 35 शब्द प्रति मिनट की गति या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की गति से टाइपिंग करने में सक्षम होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं, जूनियर स्टेनोग्राफर पदों के लिए 10+2/12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ-साथ स्टेनोग्राफी में प्रोफिशिएंसी होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, दोनो ही पदों के लिए आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।