Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CSBC Fireman Recruitment 2021: आज से करें आवेदन, बिहार में 2380 फायरमैन भर्ती के लिए अधिसूचना जारी

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Wed, 24 Feb 2021 07:32 AM (IST)

    CSBC Fireman Recruitment 2021 सीएसबीसी द्वारा 22 फरवरी को जारी बिहार फायरमैन भर्ती 2021 नोटिफिकेशन (सं.01/2021) के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन के योग्य व इच्छुक उम्मीदवार सीएसबीसी की वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर उपलब्ध कराये जाने वाले बिहार फायरमैन ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म 2021 के माध्यम से अप्लाई कर पाएंगे।

    Hero Image
    आवेदन की प्रक्रिया 24 फरवरी 2021 से शुरू हो रही है और उम्मीदवार 25 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। CSBC Bihar Fireman Recruitment 2021: केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) (सीएसबीसी), पटना ने बिहार अग्निशमन सेवा में कॉन्सटेबल रैंक पर ‘अग्निक’ पद की 2380 रिक्तियों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। सीएसबीसी द्वारा सोमवार, 22 फरवरी 2021 को जारी बिहार फायरमैन भर्ती 2021 नोटिफिकेशन (सं.01/2021) के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन के योग्य व इच्छुक उम्मीदवार सीएसबीसी की ऑफिशियल वेबसाइट, csbc.bih.nic.in पर उपलब्ध कराये जाने वाले बिहार फायरमैन ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म 2021 के माध्यम से अप्लाई कर पाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया आज, 24 फरवरी 2021 से शुरू हो रही है और उम्मीदवार 25 मार्च 2021 तक बिहार फायरमैन भर्ती 2021 ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां देखें बिहार फायरमैन भर्ती 2021 नोटिफिकेशन

    यहां कर पाएंगे ऑनलाइन आवेदन (24 फरवरी से 25 मार्च 2021 तक)

    जानें योग्यता मानदंड

    बिहार फायरमैन भर्ती 2021 नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण होना चाहिए। बिहार मदरसा बोर्ड से मौलवी प्रमाण-पत्र या बिहार संस्कृत बोर्ड से शास्त्री (अंग्रेजी सहित) या आचार्य (अंग्रेजी रहित) प्रमाण-पत्र या अन्य समकक्ष योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2020 को 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान किया गया है। अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।

    साथ ही, उम्मीदवारों को निर्धारित शारीरिक मानदंडों को भी पूरा होगा। अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवार की न्यूनतम ऊँचाई 165 सेमी और चेस्ट 81 सेमी (फुलाव के साथ 86 सेमी) होना चाहिए। शारीरिक मानदंडों में राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए छूट का प्रावधान किया गया है। अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।

    यह भी पढ़ें - RRVPN Recruitment 2021: राजस्थान विद्युत कंपनियों में निकली 2370 पदों की भर्ती, देखें विज्ञापन, ऑनलाइन आवेदन