एजुकेशन डेस्क। CRPF Recruitment 2023: सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (Central Reserve Police Force, CRPF) ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ASI (स्टेनो) और हेड कांस्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली है। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 1458 पदों पर नियुक्तियां करने जा रहा है। इनमें असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर स्टेनो के पद 143 और हेड कांस्टेबल के 1315 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। अब ऐसे में, जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in और crpf.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। वहीं, इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी, 2023 है। लास्ट डेट बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसलिए अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें। 

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

इन तिथियों का रखें ध्यान

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआती तिथि: 04 जनवरी, 2023

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 25 जनवरी, 2023

परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड रिलीज तिथि : 15 फरवरी, 2023

कंप्यूटर आधारित टेस्ट आयोजित होने की उम्मीद है: 22-28 फरवरी 2023 के बीच

ये होनी चाहिए योग्यता और आयु 

जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा, अभ्यर्थियों की आयु 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार उम्र में छूट दी जाएगी।

ये होगी फीस 

इन पदों आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी कैटेगरी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये देने होंगे। वहीं एससी, एसटी और महिला कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। वहीं, इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को पढ़ना होगा। 

ये होगी सैलरी

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर स्टेनो- 29200-92300

हेड कांस्टेबल मिनिस्टिरियल- 25500-81100

Edited By: Nandini Dubey