Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अब 2 मई तक करें CRPF में 9712 कॉन्स्टेबल टेक्निकल और ट्रेड्समैन भर्ती के लिए आवेदन, बढ़ी लास्ट डेट

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Wed, 19 Apr 2023 08:53 AM (IST)

    CRPF 9712 Constable Tradesman Recruitment 2023 सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल भर्ती को लेकर बड़ी खबर। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने 9712 कॉन्स्टेबल (टेक्निकल और ट्रेड्समैन) की भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को 25 अप्रैल से बढ़ाकर 2 मई कर दिया है।

    Hero Image
    CRPF 9712 Constable Tradesman Recruitment 2023: कॉन्स्टेबल (टेक्निकल और ट्रेड्समैन) भर्ती के लिए आवेदन आधिकारिक भर्ती पोर्टल, rect.crpf.gov.in पर।

    CRPF 9712 Constable Tradesman Recruitment 2023: सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा कॉन्स्टेबल (टेक्निकल और ट्रेड्समैन) के 9712 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 27 मार्च से चल रही है। इस भर्ती की आखिरी तारीख को सीआरपीएफ ने 25 अप्रैल से बढ़ाकर 2 मई कर दिया है। इस सम्बन्धित नोटिस सीआरपीएफ ने मंगलवार, 18 अप्रैल को जारी किया। ऐसे में जो उम्मीदवार सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल (ट्रेड्समैन) भर्ती और सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल (टेक्निकल) भर्ती के लिए अभी तक आवेदन नहीं किए हैं, उन्हें अब अप्लीकेशन सबमिट करने के लिए एक सप्ताह का अतिरिक्त समय मिल गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CRPF 9712 Constable Tradesman Recruitment 2023: कहां और कैसे करें आवेदन?

    सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल (ट्रेड्समैन) भर्ती और सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल (टेक्निकल) भर्ती के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को आधिकारिक भर्ती पोर्टल, rect.crpf.gov.in पर विजिट करना होगा और फिर होम पेज पर दिए गए लिंक से या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से उम्मीदवार भर्ती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं और साथ ही अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 100 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों और सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान नहीं करना है।

    CRPF Recruitment 2023: कौन कर सकता है आवेदन?

    सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल (टेक्निकल और ट्रेड्समैन) पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (कक्षा 10) परीक्षा उत्तीर्ण और रिक्तियों से सम्बन्धित ट्रेड में आइटीआइ या सम्बन्धित क्षेत्र की समझ रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2013 को 18 वर्ष से कम और 26 वर्ष (दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के बाद) से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, महिला उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा बढ़ाकर 30 वर्ष कर दी गई है। दूसरी तरफ, आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी, आदि) से सम्बन्धित उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान किया गया है।