Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज ही कर लें चंडीगढ़ पुलिस कॉन्स्टेबल (एग्जीक्यूटिव) पदों पर आवेदन, बंद होने जा रही है एप्लीकेशन विंडो

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Tue, 13 Feb 2024 08:47 AM (IST)

    चंडीगढ़ पुलिस डिपार्टमेंट की ओर से कॉन्स्टेबल (एग्जीक्यूटिव) के 144 रिक्त पदों पर भर्ती चल रही है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आज यानी 13 फरवरी 2024 तक आवेदन पत्र भर सकते हैं। आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए गये डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भरा जा सकता है।

    Hero Image
    Chandigarh Police Recruitment 2024 में शामिल होने के लिए आज तक भर सकते हैं फॉर्म।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। पुलिस विभाग में नौकरी का सपना देख रहे ऐसे युवा जो आईटी क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उनके लिए सुनहरा मौका है। चंडीगढ़ में पुलिस कॉन्स्टेबल (एग्जीक्यूटिव - आईटी) के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 13 फरवरी 2024 निर्धारित है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए योग्यता पूरी करते हैं वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही आधिकारिक वेबसाइट chandigarhpolice.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने से पहले अभ्यर्थी इस पद के लिए निर्धारित योग्यता की जांच अवश्य कर लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chandigarh Police Recruitment 2024: आवेदन कैसे करें?

    • इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट chandigarhpolice.gov.in पर विजिट करना होगा।
    • भर्ती के होम पेज पर Recruitment बटन पर क्लिक करके कॉन्स्टेबल लिंक पर क्लिक करें।
    • अब अगले पेज पर आपको Recruitment of Constables (Executive) (IT) पर क्लिक करना है।
    • इसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करें और नए पेज पर पहले रजिस्टर लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें।
    • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी लॉगिन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
    • अंत में अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

    Chandigarh Police Recruitment: योग्यता एवं मापदंड

    इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने कंप्यूटर साइंस/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ इंस्ट्रूमेंटेशन/ कम्यूनिकेशन/ आईटी/ मेकेट्रॉनिक्स/ कंप्यूटर एप्लीकेशन/ डाटा साइंस/ कंप्यूटर साइंस एण्ड एलॉयड फील्ड्स में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त की हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 13 फरवरी 2024 के अनुसार की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- ISRO Recruitment 2024: इसरो में वैज्ञानिक, इंजीनियर, ड्राफ्ट्समैन समेत विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, 1 मार्च तक भर सकते हैं फॉर्म