Chandigarh Police Recruitment: आज है चंडीगढ़ में कांस्टेबल के पदों पर आवेदन का अंतिम दिन
Chandigarh Police Constable Recruitment 2023 चंडीगढ़ में पुलिस कांस्टेबल के 700 पदों पर भर्ती होनी है जिसमें आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक है। 12th उत्तीर्ण युवा इस भर्ती में भाग लेने के लिए आज यानी 22 जून तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। इच्छुक व पात्र उम्मीदवार चंडीगढ़ पुलिस विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट chandigarhpolice.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं।

Chandigarh Police Recruitment: चंडीगढ़ पुलिस विभाग की ओर से 700 कांस्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती में भाग लेने की अंतिम तिथि 22 जून 2023 निर्धारित है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है और इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं उनके लिए अब आवेदन का अंतिम मौका है। ऐसे अभ्यर्थी आज यानि 22 जून तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आज के बाद चंडीगढ़ पुलिस विभाग की ओर से एप्लीकेशन पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार चंडीगढ़ पुलिस विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट chandigarhpolice.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं।
Chandigarh Police Constable Recruitment 2023: भर्ती विवरण
यह भर्ती पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए निकाली गयी है। पदों की संख्या 700 निर्धारित है जिसमें से 324 पद अनरिजर्व, 185 पद अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), 130 पद एससी एवं 61 पद ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इनमें से 393 पुरुष अभ्यर्थी 223 महिला और एक्स सर्विसमैन के 84 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
Chandigarh Police Constable 2023: क्या है योग्यता
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु 25 वर्ष तय की गयी है। आयु सीमा में छूट सरकार के नियमानुसार प्रदान की जाएगी।
Chandigarh Police Constable 2023 Recruitment: इन स्टेप्स से करें आवेदन
चंडीगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट chandigarhpolice.gov.in पर जाना है। अब आपको रिक्रूटमेंट पर जाकर कांस्टेबल के लिंक पर क्लिक करना है। यहां आपको Recruitment of Constables - 2023 पर क्लिक करना है इसके बाद Recruitment of Constables (Executive) पर क्लिक करें। इसके बाद आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
आवेदन पत्र भरने के साथ आवेदन शुल्क अवश्य भरें नहीं तो आपका एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। अनरिजर्व एवं ओबीसी कैटेगरी के लिए 1000 रुपये एवं एससी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 800 रुपये शुल्क तय किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।