Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर निकाली वैकेंसी, 386 पदों पर होनी हैं नियुक्तियां

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Tue, 30 Nov 2021 03:11 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सीनियर रेजिडेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से MS//MD//DNB/ डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 25 से 35 साल होनी चाहिए

    Hero Image
    CGPSC Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने सीनियर रेजिडेंट

    CGPSC Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने सीनियर रेजिडेंट (Sr Resident) के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत कुल 386 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट @psc.cg.gov.in पर जाकर अप्लाई करना होगा। हालांकि आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है, यह 16 दिसंबर, 2021 से शुरू होगी। इसके साथ ही आवेदन करने की लास्ट डेट 14 जनवरी, 2022 है। इसके बाद कोई आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थी इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     इन तिथियों का रखें ध्यान

    ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 16 दिसंबर 2021

    ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 14 जनवरी 2022

    छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सीनियर रेजिडेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से MS//MD//DNB/ डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 25 से 35 साल होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी। आयोग की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सामान्य सहित अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 400 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी और ओबीसी के अभ्यर्थियों को 300 रुपये का शुल्क देना होगा। 386 पदों पर होने वाली यह भर्ती मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट में की जाएगी।

    इसके अलावा, आयोग ने 171 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें सबसे ज्यादा डीएसपी के 30 पद हैं और डिप्टी कलेक्टर के लिए 15 पद हैं। वहीं इस बार फाइनेंस ऑफिसर के लिए 10 और नायब तहसीलदार के लिए 30 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन पोर्टल पर चेक कर सकते हैं।