CGPSC Forest Service Exam 2020: छत्तीसगढ़ वन सेवा संयुक्त परीक्षा के लिए पुनः आवेदन आमंत्रित, चेक करें डिटेल
CGPSC Forest Service Exam 2020 छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम 2020 के लिए आवेदन की प्रक्रिया फिर से शुरू की जानी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 11 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

CGPSC Forest Service Exam 2020: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने वन सेवा संयुक्त परीक्षा 2020 के लिए नोटिफिकेशन जारी करते हुए उम्मीदवारों से पुनः आवेदन आमंत्रित किए हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 11 अक्टूबर, 2021 से शुरू की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर, 2021 है। लिखित परीक्षा का आयोजन 5 दिसंबर 2021 को किया जाना है।
जिन उम्मीदवारों ने पूर्व में आवेदन किया है, उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। इन उम्मीदवारों को 31 अक्टूबर से 4 नवंबर तक परीक्षा केंद्र का चुनाव करने का विकल्प दिया जाएगा। उम्मीदवार ऑनलाइन मोड में सिर्फ एक ही बार परीक्षा केंद्र का चुनाव कर सकेंगे। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि राज्य के अधिकांश जिलों में नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
जानें कौन कर सकता है आवेदन
इस भर्ती परीक्षा के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं, जिन्होंने संबंधित विषय के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो। उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन में शैक्षिक अर्हता सेक्शन में दिए गए विषयों में से किसी एक विषय के साथ स्नातक होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना की जांच कर सकते हैं। वहीं, उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी, 2020 के अनुसार की जाएगी।
बता दें क़ी पूर्व अधिसूचना के मुताबिक, सीजीपीएससी द्वारा वन सेवा (फॉरेस्ट सर्विस) परीक्षा का आयोजन 20 सितंबर, 2020 को किया जाना था। जिसे अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। इससे पहले, ऑफिशियल वेबसाइट पर 16 जून 2020 को फॉरेस्ट रेंजर और असिस्टेंट फॉरेस्ट गार्ड की 178 वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे। आवेदन सबमिट करने की लास्ट डेट 15 जुलाई 2020 थी। इस भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।