CG Forest Guard Recruitment 2023: छत्तीसगढ़ में 1484 पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास युवा जल्द करें आवेदन
CG Forest Guard Recruitment 2023 छत्तीसगढ़ में फॉरेस्ट गार्ड के 1484 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गयी है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित अंतिम तिथि 11 जून तक ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

CG Forest Guard Recruitment 2023: फॉरेस्ट एवं क्लाइमेट चेंज डिपार्टमेंट, छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से फॉरेस्ट गार्ड यानी की वनरक्षकों के पदों पर भर्ती निकाली गयी है। यह भर्ती कुल 1484 पदों पर निकाली गयी है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं उनको बता दें कि आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक आती जा रही है। ऐसे अभ्यर्थी जो इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं वे आवेदन के लिए निर्धारित अंतिम तिथि 11 जून 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया में भाग लेने से पहले उम्मीदवार भर्ती के लिए तय की गयी योग्यता एवं मापदंड अवश्य जांच लें।
Chhattisgarh Forest Guard Recruitment 2023: 12वीं पास युवा कर सकते हैं अप्लाई
छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2023 में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो। इसके साथ ही उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2023 के अनुसार की जाएगी। इसके अलावा अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षण से भी गुजरना होगा। पात्रता एवं मापदंड की अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य देख लें।
Chhattisgarh Vanrakshak Bharti 2023: इन स्टेप्स को फॉलो कर भरें आवेदन पत्र
छत्तीसगढ़ वनरक्षक भर्ती 2023 में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.forest.cg.gov.in पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर रिक्रूटमेंट के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। अब आप रजिस्ट्रेशन करने के बाद मांगे गए दस्तावेज जमा करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें।
Chhattisgarh Forest Guard Recruitment 2023: भर्ती विवरण
यह भर्ती वनरक्षक के पदों पर की जाएगी। भर्ती कुल 1484 पदों पर होगी जिसमें से जनरल के लिए 529 पद, एसटी के लिए 639 पद, एससी के लिए 131 एवं ओबीसी के लिए 185 पद आरक्षित हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।