CDAC में सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल्स के लिए सरकारी नौकरियां, 325 पदों के लिए आज ही करें अप्लाई
जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने सीडैक द्वारा विज्ञापित पदों (प्रोजेक्ट इंजीनियर सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर प्रोजेक्ट एसोशिएट जूनयर फील्ड एप्लीकेशन इंजीनियर और अन्य) के लिए अभी तक अप्लाई नहीं किया है वे अंतिम क्षणों का इंतजार किए बिना इस भर्ती (CDAC Recruitment 2024) के लिए अपना फॉर्म जारी किए गए ऑनलाइन माध्यम से जल्द से जल्द सबमिट कर लें। आवेदन 1 फरवरी से आमंत्रित किए जा रहे हैं।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। सेंटर फॉर डेवेलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (CDAC) में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन प्रगत संगणन विकास केंद्र द्वारा देश भर में स्थित अपने केंद्रों पर विभिन्न पदों पर भर्ती (CDAC Recruitment 2024) के लिए आवेदन 1 फरवरी से आमंत्रित किए जा रहे हैं। प्रोजेक्ट इंजीनियर और अन्य की के कुल 325 पदों वाली इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी मंगलवार, 20 फरवरी को समाप्त होने जा रही है।
CDAC Recruitment 2024: कहां और कैसे करें अप्लाई?
ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने सीडैक द्वारा विज्ञापित पदों (प्रोजेक्ट इंजीनियर, सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर, प्रोजेक्ट एसोशिएट, जूनयर फील्ड एप्लीकेशन इंजीनियर और अन्य) के लिए अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे अंतिम क्षणों का इंतजार किए बिना इस भर्ती (CDAC Recruitment 2024) के लिए अपना फॉर्म जारी किए गए ऑनलाइन माध्यम से जल्द से जल्द सबमिट कर लें।
इसके लिए उम्मीदवारों को CDAC की आधिकारिक वेबसाइट, cdac.in पर विजिट करना होगा और फिर करियर सेक्शन में जाना होगा। इस पेज पर विज्ञापन सं.CORP/JIT/01/2024 के अंतर्गत दिए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित भर्ती (CDAC Recruitment 2024) अधिसूचना ऑनलाइन देख सकते हैं और अधिसूचना के साथ ही दिए गए लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना है।
CDAC भर्ती 2024 अधिसूचना व आवेदन लिंक
CDAC Recruitment 2024: कौन कर सकता है अप्लाई?
सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल्स के साथ-साथ अन्य पदों के लिए निकाली गई भर्ती (CDAC Recruitment 2024) के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को सम्बन्धित विषय में बीई/बीटेक या पीजी या पीएचडी किया होना चाहिए। प्रोजेक्ट स्टाफ पदों के लिए स्नातक डिग्री प्राप्त उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30/35/40/50 वर्ष (पदों के अनुसार अलग-अलग) से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान है, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।