Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CCRAS recruitment 2022: रिसर्च ऑफिसर और फार्मासिस्ट के पदों पर निकाली भर्ती, 15 जुलाई से शुरू हो रहे हैं आवेदन

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Mon, 11 Jul 2022 09:54 AM (IST)

    CCRAS recruitment 2022सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन आयुर्वेदिक साइंसेज (Central Council for Research in Ayurvedic Sciences) के लिए निकाले गए विभिन्न पदों परआवेदन करने से पहले उम्मीदवार नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें और तभी आवेदन करेंक्योंकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाने पर आवेदन पत्र रिजेक्ट हो सकता है।

    Hero Image
    सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन आयुर्वेदिक साइंसेज ने विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। CCRAS recruitment 2022: सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन आयुर्वेदिक साइंसेज (Central Council for Research in Ayurvedic Sciences) रिसर्च ऑफिसर पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत, कुल 38 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। ऐसे में, जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट www.ccras.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान दें कि इन पदों पर प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 15 जुलाई 2022 से शुरू होगी। वहीं इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 14 अगस्त, 2022 तक चलेगी। अभ्यर्थी ध्यान दें कि उन्हें आवेदन करने के लिए पूरा एक महीना दिया जा रहा है, इसलिए इस अवधि के दौरान आवेदन कर दें, क्योंकि आवेदन की लास्ट डेट बीतने के बाद दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकािरिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक

    इन तिथियों का रखें ध्यान

    ऑनलाइन आवेदन फॉर्म से शुरू होता है: 15 जुलाई

    ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 14 अगस्त, 2022

    सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन आयुर्वेदिक साइंसेज (Central Council for Research in Ayurvedic Sciences) की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, कुल 38 रिक्तियों में से 5 पद रिसर्च ऑफिसर के लिए, 25 पद फार्मासिस्ट के लिए, 8 पद Panchakarma के लिए निकाले गए हैं। वहीं उम्मीदवार ध्यान दें कि रिसर्च ऑफिसर के लिए 40 वर्ष होना चाहिए। इसके अलावा, फार्मासिस्ट और पंचकर्म के लिए 27 वर्ष होनी चाहिए। वहीं इन पदों पर आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन में एजुकेशन क्वालिफिकेशन को चेक कर सकते हैं। इसके अनुरुप ही अप्लाई करें। 

    ऐसे होगा सेलेक्शन 

    रिसर्च ऑफिसर के पद के लिए आयोजित होने वाली चयन लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार के आधार पर होगा। वहीं फार्मासिस्ट और पंचकर्म पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। वहीं उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अगर उन्हें भर्ती से जुड़े किसी भी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.ccras.nic.in पर विजिट करना होगा।