Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CCI Recruitment 2022: सीमेंट कारपोरेशन आफ इंडिया कर रहा है 46 पदों पर भर्ती, ऑफलाइन आवेदन 31 मई तक

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Fri, 06 May 2022 02:43 PM (IST)

    CCI Recruitment 2022 सीमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया में इंजीनियर और ऑफिसर के कुल 46 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है और उम्मीदवार 31 मई तक अपना आवेदन जमा करा सकते हैं।

    Hero Image
    सीसीआइ भर्ती 2022 के लिए आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट, cciltd.in से डाउनलोड करें।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। CCI Recruitment 2022: केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारत सरकार की पूर्ण स्वामित्व वाली सीमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया (सीसीआइ) लिमिटेड द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। कंपनी द्वारा जारी विज्ञापन (सं.सीओ/02/2022) के अनुसार, विभिन्न विभागों में इंजीनियर और ऑफिसर के कुल 46 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑफलाइन आवेदन 5 मई 2022 से आमंत्रित किए जा रहे हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 31 मई 2022 निर्धारित की गई है। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति आरंभ में एक वर्ष के लिए की जानी है, जिसे 3 वर्ष के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहां और कैसे करें आवेदन?

    सीसीआइ इंजीनियर और ऑफिसर भर्ती 2022 के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, cciltd.in पर कैरियर सेक्शन में दिए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भर्ती विज्ञापन और अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को इस अप्लीकेशन फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और मांगे गये डॉक्यूमेंट्स को संलग्न करते हुए निर्धारित आखिरी तारीख की शाम 5 बजे तक इस पते पर जमा कराना होगा – मैनेजर (एचआर), सीमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया (सीसीआइ) लिमिटेड, पोस्ट बॉक्स नं.3061, लोधी रोड पोस्ट ऑफिस, नई दिल्ली – 110003।

    इस लिंक से देखें सीसीआइ इंजीनियर और ऑफिसर भर्ती 2022 विज्ञापन

    इस लिंक से डाउनलोड करें अप्लीकेशन फॉर्म

    आवेदन से पहले जानें योग्यता

    सीमेंट कारपोरेशन द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार इंजीनियर पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सम्बन्धित ट्रेड में फुल टाइम इंजीनियरिंग डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं, ऑफिसर पदों के लिए उम्मीदवारों को सम्बन्धित विषय या क्षेत्र में पीजी डिग्री / डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों के पास 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 31 मई 2022 को 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।