CCB Recruitment 2022: इस सहकारी बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर और प्रोबेशनरी एसोशिएट पदों के लिए आवेदन आज से शुरू
CCB Recruitment 2022 सिटिजनक्रेडिट को-ऑपरेटिव बैंक (सीसीबी) में प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) और प्रॉबेशनरी एसोशिएट्स (पीए) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की ...और पढ़ें

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। CCB Recruitment 2022: सहकारी बैंक में नौकरी के इच्छुक या बैंक पीओ भर्ती की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। सिटिजनक्रेडिट को-ऑपरेटिव बैंक (सीसीबी) लिमिटेड द्वारा प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) और प्रोबेशनरी एसोशिएट (पीए) के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। बैंक द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन (सं.01/बैंक/2022-23) के अनुसार, मुंबई, पुणे, नाशिक और गोवा स्थित विभिन्न ब्रांचों में पीओ और पीए के रिक्ति पदों पर भर्ती की जानी है। हालांकि, सीसीबी द्वारा दोनो पदों की रिक्तियों की संख्या की घोषणा नहीं की गई है।
CCB Recruitment 2022: सीसीबी में पीओ और पीए पदों के लिए आवेदन शुरू
ऐसे में सिटिजनक्रेडिट को-ऑपरेटिव बैंक (सीसीबी) में पीओ या पीए पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, citizencreditbank.com पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन आवेदन पेज पर जा सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया आज, 20 जुलाई से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 2 अगस्त 2022 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि ऑनलाइन आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को कोई शुल्क का भुगतान नहीं करना है। साथ ही, उम्मीदवारों को अपने सबमिट किए गए आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि सुधार या संशोधन को भी 2 अगस्त तक ही कर लेना होगा।
सीसीबी पीओ, पीए भर्ती 2022 विज्ञापन लिंक
सीसीबी पीओ, पीए भर्ती 2022 आवेदन लिंक
CCB Recruitment 2022: पीओ और पीए पदों के लिए योग्यता मानदंड
सीसीबी में पीओ पदों के लिए आवेदन के उम्मीदवारों को किसी भी विषय में न्यूनतम 65 फीसदी अकों के साथ स्नातक होना चाहिए या सीए / सीएस / आइसीडब्ल्यूए / सीएफए / एमबीए / एलएलएम / एमटेक, आदि प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन प्राप्त किया होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 30 जून 2022 को 20 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इस प्रकार, सीसीबी में पीए पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी भी विषय में न्यूनतम 65 फीसदी अकों के साथ स्नातक होना चाहिए और कंप्यूटर ऑपरेशन की नॉलेज जरूरी है। साथ ही, मराठी, हिंदी और अंग्रेजी में पढ़ने, लिखने और बोलने में निपुण होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 30 जून 2022 को 20 वर्ष से कम और 26 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
दोनो ही पदों के लिए आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।