CBIC Hawaldar Recruitment 2025: हवलदार के पदों पर आवेदन शुरू, 56 हजार से अधिक मिलेगी सैलरी, आवेदन के लिए सिर्फ दसवीं जरूरी
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड ( CBIC ) की ओर से मेधावी खिलाड़ियों के लिए हवलदार के पदों पर नौकरी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अगर आप बतौर हवलदार के रूप में काम करना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड ( CBIC ) की ओर से हवलदार के पदों पर भर्ती के लिए मेधावी खिलाड़ियों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है। अगर आप भी बतौर हवलदार के पद पर नौकरी करना चाहते हैं, तो आप इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें, सीबीआईसी ने हवलदार के कुल 15 पदों पर नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार पात्रता मानदंडों की जांच कर आधिकारिक वेबसाइट cbic.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2025 निर्धारित की गई है।
पात्रता मानदंड व वेतन
हवलदार के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा दसवीं का प्रमाण-पत्र व अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त हवलदार के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 18,000 रुपये से लेकर 56,900 रुपये प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे।
आयु-सीमा
हवलदार के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 31 जुलाई, 2025 के अनुसार 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को पांच वर्ष की छूट और ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में तीन वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
इन खेल के अभ्यर्थी कर सकते है अप्लाई
फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट
पुरुष अभ्यर्थी
ऊंचाई- 157.5 Cms
सीना- 81 Cms
फिजिकल टेस्ट: उम्मीदवारों को 15 मिनट में 1600 मीटर पैदल चलना होगा और 30 मिनट में 8 किलोमीटर साइकिल चलाना होगा।
महिला अभ्यर्थी
ऊंचाई- 152 Cms
वजन- 48 किलोग्राम
फिजिकल टेस्ट: महिला उम्मीदवारों को 20 मिनट में 1000 मीटर पैदल चलना होगा और 25 मिनट में 3 किलोमीटर साइकिल चलाना होगा।
यह भी पढ़ें: Rajasthan High Court Recruitment: राजस्थान उच्च न्यायालय में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, 27 जुलाई तक करें आवेदन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।