CBI Recruitment 2023: आज ही करें सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 5,000 अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन, ये रहा अप्लाई लिंक
CBI Recruitment 2023 जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है वे बैंक की आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर करियर सेक्शन में एक्टिव लिंक या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।
CBI Recruitment 2023: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 5,000 अप्रेंटिस की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। आवेदन की यह प्रक्रिया आज यानी शुक्रवार, 21 अप्रैल 2023 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, centralbankofindia.co.in पर करियर सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 800 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा, जो कि एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये और दिव्यांगों के लिए 400 रुपये है।
बता दें कि सेंट्रल बैंक ने पांच हजार अप्रेंटिस की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू की थी और आखिरी तारीख 3 मार्च थी। हालांकि, बैंक ने 11 अप्रैल को नोटिस जारी करते हुए आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू की और आज अंतिम तिथि है।
यह भी पढ़ें - EPFO Recruitment 2023: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में 2859 स्टेनो और SSA भर्ती के लिए आवेदन 26 अप्रैल तक
CBI Recruitment 2023: कौन कर सकता है सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अप्रेंटिस भर्ती अधिसूचना के अनुसार वे ही उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री ली हो और आवेदन के भौगोलिक क्षेत्र की स्थानीय भाषा का भी ज्ञान रखते हैं। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 31 मार्च 2023 को 20 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।