Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Central Bank Apprentice Recruitment: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 3000 अप्रेंटिस की बंपर भर्ती, आवेदन शुरू

    सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ओर से भारत के विभिन्न राज्यों के लिए अप्रेंटिसशिप पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है जो 6 मार्च 2024 तक जारी रहेगी। जो भी उम्मीदवार स्नातक उत्तीर्ण कर चुके हैं वे इस भर्ती में भाग ले सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से तय तिथियों में किया जा सकता है।

    By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Thu, 22 Feb 2024 03:41 PM (IST)
    Hero Image
    CBI Apprentice Recruitment 2024 के लिए यहां से भर सकते हैं फॉर्म।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। बैंकिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) की ओर से अप्रेंटिसशिप के 3000 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है जो 6 मार्च 2024 निर्धारित की गयी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी अप्रेंटिसशिप पदों पर आवेदन के लिए नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (NATS) की ऑफिशियल वेबसाइट nats.education.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं।

    CBI Recruitment 2024: स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई

    इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी का जन्म 1 अप्रैल 1996 से पहले और 31 मार्च 2004 के बाद न हुआ हो। विस्तृत योग्यता के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

    CBI Apprentice 2024: कैसे करें आवेदन

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी NATS पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से भरा जा सकता है। आवेदन के साथ ही आपको निर्धारित शुल्क जमा करना होगा तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जाएगा।

    आवेदन शुल्क जनरल, ओबीसी वर्ग के लिए 800 रुपये, एससी, एसटी ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 600 रुपये, पीएच कैंडिडेट्स के लिए 400 रुपये और सभी महिला उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 600 रुपये का भुगतान करना होगा।

    CBI Apprentice 2024 Application Form- डायरेक्ट लिंक 

    Central Bank of India Apprentice Recruitment 2024: चयन एवं वेतन

    इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन रिटेन टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए चयनित हो जाएंगे उन्हें 15000 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से वेतन प्रदान किया जायेगा। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- BPSC Recruitment 2024: बिहार असिस्टेंट आर्किटेक्ट भर्ती के लिए आवेदन शुरू, bpsc.bih.nic.in पर भर सकते हैं फॉर्म