Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CAPF Recruitment 2023: केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में 297 चिकित्सा अधिकारी पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Tue, 07 Feb 2023 08:51 AM (IST)

    CAPF Medical Officer Recruitment 2023 केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन विभिन्न सीएपीएफ (बीएसएफ सीआरपीएफ आइटीबीपी एसएसबी और असम राइफल्स) में करीब 300 चिकित्सा-अधिकारी पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। आवेदन प्रक्रिया और योग्यता की जानकारी के लिए पढ़ें खबर।

    Hero Image
    CAPF Medical Officer Recruitment 2023: चिकित्सा-अधिकारी पदों की निकली बंपर भर्ती।

    एजुकेशन डेस्क। CAPF Medical Officer Recruitment 2023: चिकित्सा अधिकारी भर्ती के मौकों का इंतजार कर रहे या सीएपीएफ भर्ती की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में ग्रुप ए के अंतर्गत मेडिकल ऑफिसर के कुल 297 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। सीएपीएफ द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB) और असम राइफल्स के लिए चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती की जानी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएपीएफ मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2023 अधिसूचना के अनुसार जिन पदों के लिए अधिसूचना जारी की गई है उनमें सुपर स्पेशियालिटी मेडिकल ऑफिसर (सेकेंड-इन-कमांड) के 5 पद, स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर (डिप्टी कमांडेंट) के 185 पद और मेडिकल ऑफिसर (असिस्टेंट कमांडेंट) के पद शामिल हैं। इन सभी पदों की कुल 297 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है।

    CAPF Recruitment 2023: सीएपीएफ चिकित्सा अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया

    विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के लिए विज्ञापित मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, capf.gov.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले लिंक के माध्यम से ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू होनी है और उम्मीदवार 16 मार्च 2023 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे। हालांकि, आवेदन से पहले उम्मीदवारों को भर्ती अधिसूचना और अप्लीकेशन पेज पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए और अप्लीकेशन सबमिट करने के बाद इसका प्रिंट-आऊट लेकर सॉफ्ट कॉपी भी सेव रखनी चाहिए।

    सीएपीएफ चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2023 अधिसूचना PDF डाउनलोड लिंक

    CAPF Recruitment 2023: सीएपीएफ चिकित्सा अधिकारी भर्ती के लिए योग्यता मानदंड

    सीएपीएफ में मेडिकल ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को एमबीबीएस और सम्बन्धित क्षेत्र में पीजी डिग्री / डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, सुपर स्पेशियालिटी मेडिकल ऑफिसर (सेकेंड-इन-कमांड) पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष और स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर (डिप्टी कमांडेंट) पदों के लिए 40 वर्ष है।

    comedy show banner
    comedy show banner