Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CAG Recruitment 2021: सीएजी ने निकाली 199 ग्रुप सी पदों की खेल कोटे में भर्ती, इस फॉर्म से करें आवेदन

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Tue, 05 Oct 2021 12:00 PM (IST)

    CAG Recruitment 2021 सीएजी द्वारा लेटेस्ट रोजगार समाचार (02 अक्टूबर 2021) में जारी विज्ञापन के अनुसार ऑडिटर एकाउंटेंट क्लर्क डीईओ-ग्रेड ए के कुल 199 प ...और पढ़ें

    Hero Image
    इच्छुक उम्मीदवार 30 दिनों के भीतर अपना आवेदन ऑफलाइन मोड में जमा करा सकते हैं।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। CAG Recruitment 2021: सीएजी में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारत की सर्वोच्च लेखापरीक्षा संस्था, भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (सीएजी) ने देश भर के विभिन्न राज्यों में स्थित कार्यालयों में ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। सीएजी द्वारा लेटेस्ट रोजगार समाचार (02 अक्टूबर 2021) में जारी विज्ञापन के अनुसार, ऑडिटर, एकाउंटेंट, क्लर्क, डीईओ-ग्रेड ए के कुल 199 पदों पर खेल कोट से भर्ती क लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। इच्छुक उम्मीदवार रोजगार समाचार (02 अक्टूबर) में विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर अपना आवेदन ऑफलाइन मोड में जमा करा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (सीएजी) ने देश भर में विभिन्न नोडल ऑफिस में विज्ञापित पदों, उनके लिए घोषित रिक्तियां और किस खेल कोटे के अंतर्गत पुरुष या महिला उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है, उनकी पूरी लिस्ट अपने सीएजी भर्ती 2021 विज्ञापन में दी है। उम्मीदवार विज्ञापन को आधिकारिक वेबसाइट, cag.gov.in पर होम पेज पर ‘व्हाट्स न्यू’ में दिये गये लिंक या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

    सीएजी भर्ती 2021 विज्ञापन डाउनलोड के लिए डायरेक्ट लिंक

    सीएजी भर्ती 2021 के लिए ऐसे करें आवेदन

    आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार सीएजी की वेबसाइट पर दिये गये लिंक या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से अप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को इस इस अप्लीकेशन फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और मांगे गये डॉक्यूमेंट्स को संलग्न करते हुए रिक्तियों से सम्बन्धित नोडल ऑफिस में रजिस्टर्ड या स्पीड या ऑर्डिनरी पोस्ट के माध्यम से या स्वयं उपस्थित जाकर जमा कराना होगा।

    इस लिंक से डाउनलोड करें अप्लीकेशन फॉर्म

    सीएजी भर्ती 2021 के लिए जानें शैक्षिक योग्यता

    ऑडिटर / एकाउंटेंट पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से स्नातक डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं, क्लर्क / डीईओ ग्रेड ए पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष योग्यता प्राप्त होनी चाहिए। साथ ही, सभी पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु आवेदन की आखिरी तारीख को 18 वर्ष से कम और 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।