Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BTSC ITI Instructor Recruitment: जल्द करें बिहार में 910 व्यवसाय अनुदेशक भर्ती के लिए आवेदन, आखिरी तारीख कल

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Wed, 02 Aug 2023 08:44 AM (IST)

    BTSC ITI Instructor Recruitment 2023 बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा शुरू की गई यह आवेदन प्रक्रिया आज यानी बुधवार 2 अगस्त 2023 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट btsc.bih.nic.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

    Hero Image
    BTSC ITI Instructor Recruitment 2023: आवेदन के दौरान उन्हें 600 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।

    BTSC ITI Instructor Recruitment 2023: बिहार सरकारी नौकरी के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। बिहार सरकार के नियोजन एवं प्रशिक्षण (प्रशिक्षण पक्ष) के अधीन तमाम औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में विभिन्न ट्रेड के लिए व्यवसाय अनुदेशक के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा शुरू की गई यह आवेदन प्रक्रिया आज यानी बुधवार, 2 अगस्त 2023 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, btsc.bih.nic.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BTSC ITI अनुदेशक भर्ती 2023 अधिसूचना एवं आवेदन लिंक

    BTSC ITI Instructor Recruitment 2023: आवेदन शुल्क

    उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि बीटीएससी बिहार आइटीआइ इंस्ट्रक्टर भर्ती के लिए आवेदन के दौरान उन्हें 600 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। राज्य के एससी, एसटी और सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 150 रुपये ही है। दूसरे राज्यों के सभी वर्गों के महिला व पुरुष उम्मीदवारों के लिए शुल्क 600 रुपये है। बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 जुलाई से शुरू की गई थी।

    BTSC ITI Instructor Recruitment 2023: योग्यता मानदंड

    बीटीएससी बिहार आइटीआइ इंस्ट्रक्टर भर्ती के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को रिक्तियों से सम्बन्धित ट्रेड में राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण-पत्र या राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण-पत्र उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, सम्बन्धित कार्य का कम से कम 3 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2022 को 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।