Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Assistant Professor Recruitment 2020:असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, bsusc.bihar.gov.in पर कल से करें आवेदन

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Tue, 22 Sep 2020 06:59 PM (IST)

    BSUSC Bihar Assistant Professor Recruitment 2020 बीएसयूएससी द्वारा राज्य भर के 13 विश्वविद्यालयों में 52 अलग-अलग विषय के 4638 असिस्टेंट प्रोफेसरों के पदों पर भर्ती की जानी है। इन विषयों में हिंदी अंग्रेजी उर्दू मैथिली भाषा के साथ-साथ इतिहास राजनीति नागरिक शास्त्र भूगोल सहित कई अन्य शामिल हैं।

    ऑफिशियल वेबसाइट के इस पेज पर देख सकते हैं नोटिफिकेशन।

    BSUSC Bihar Assistant Professor Recruitment 2020: बिहार स्टेट यूनिवर्सिटी सर्विस कमीशन (BSUSC) ने रेगुलर बेसिस पर असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती से संबंधित अधिसूचना जारी की है। BSUSC द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर के 4,638 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों के लिए आवेदन, बीएसयूएससी की आधिकारिक वेबसाइट, bsusc.bihar.gov.in पर ऑनलाइन मोड में किए जाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया कल, यानी 23 सितंबर 2020 से शुरू हो रही है। इच्छुक व पात्र उम्मीदवार, आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर 23 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 2 नवंबर, 2020 निर्धारित है। विस्तृत जानकारी के लिए, उम्मीदवार वेबसाइट पर जारी अधिसूचना देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन स्टेप से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

    आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद, उम्मीदवार बिहार स्टेट यूनिवर्सिटी सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट, bsusc.bihar.gov.in पर लॉगइन करें। होमपेज पर अपॉइंटमेंट ऑफ असिस्टेंट प्रोफेसर ऑन रेगुलर बेसिस लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज ओपन होगा। यहां उम्मीदवार आईडी और पासवर्ड बनाने के लिए खुद को रजिस्टर करें। इसके बाद आवेदन फॉर्म भरने के लिए में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें और शुल्क का भुगतान करें। भरे हुए फॉर्म को सबमिट करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें व हार्ड कॉपी निकाल कर सुरक्षित रूप से रखें।

    बता दें कि बीएसयूएससी द्वारा राज्य भर के 13 विश्वविद्यालयों में 52 अलग-अलग विषय के 4,638 असिस्टेंट प्रोफेसरों के पदों पर भर्ती की जानी है। इन विषयों में हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, मैथिली भाषा के साथ-साथ इतिहास, राजनीति, नागरिक शास्त्र, भूगोल सहित कई अन्य शामिल हैं।

    उम्मीदवारों को इन महत्वपूर्ण तिथियों का रखना होगा ध्यान

    ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होने की तिथि: 23 सितंबर, 2020

    ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि : 2 नवंबर, 2020

    आयोग कार्यालय में ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी प्राप्त होने की अंतिम तिथि : 24 नवंबर, 2020