BSSC Office Attendant Recruitment 2025: बिहार में ऑफिस अटेंडेंट पदों पर बंपर भर्ती का एलान, 10th पास कर सकेंगे अप्लाई
बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ओर से ऑफिस अटेंडेंट के 3727 पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। जो भी अभ्यर्थी 10वीं कक्षा उत्तीर्ण हैं वे इस भर्ती में शामिल होने के लिए योग्य हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से 25 अगस्त से लेकर 24 सितंबर 2025 तक भरा जा सकेगा।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (BSSC) की ओर से ऑफिस अटेंडेंट/ परिचारी (विशिष्ट) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 अगस्त से स्टार्ट की जाएगी जो निर्धारित अंतिम तिथि 24 सितंबर 2025 तक जारी रहेगी। जो भी उम्मीदवार सरकारी नौकरी की खोज में हैं और इस भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं वे तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे।
केवल 10वीं पास भर्ती के लिए पात्र
ऑफिस अटेंडेंट पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10th/ मैट्रिक या समकक्ष उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु वर्गानुसार निम्नलिखित है-
- अनारक्षित (पुरुष): 37 वर्ष
- पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला): 40 वर्ष
- अनारक्षित महिला: 40 वर्ष
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति: 42 वर्ष
- सभी वर्ग के दिव्यांग अभ्यर्थी: वर्ग के अनुसार अधिकतम आयु से अतिरिक्त 10 वर्ष
एप्लीकेशन प्रॉसेस एवं फीस
इस भर्ती में आवेदन के लिए सभी उम्मीदवार केवल ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे। अन्य किसी भी प्रकार से आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। आवेदन के साथ अनरिजर्व, ओबीसी, बिहार राज्य के बाहर के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 540 रुपये जमा करना होगा। एससी, एसटी, दिव्यांग एवं सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 135 रुपये तय किया गया है।
BSSC Office Attendant Notification डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
कैसे होगा चयन
इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा में भाग लेना होगा। लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रश्नों की संख्या 100 होगी। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक एवं गलत उत्तर के लिए 1 अंक की कटौती की जाएगी। प्रश्न पत्र में सवाल सामान्य अंक गणित, सामान्य ज्ञान एवं सामान्य हिंदी विषयों से पूछे जायेंगे।
इस परीक्षा में क्वालीफाई करने के लिए अनारक्षित वर्ग को 40%, पिछड़ा वर्ग को 36.5%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 34%, एससी, एसटी, दिव्यांग एवं महिला उम्मीदवारों को एग्जाम में क्वालीफाई करने के लिए 32 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।