Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSSC Inter Level Exam 2023: बिहार इंटर स्तरीय परीक्षा अब 12199 पदों के लिए, वेकेंसी बढ़ी, आवेदन 11 नवंबर तक

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Fri, 29 Sep 2023 09:49 AM (IST)

    BSSC Inter Level Exam 2023 बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के माध्यम से भरी जाने वाली रिक्तियों की संख्या बढ़ा दी है। आयोग द्वारा बुधवार 27 सितंबर 2023 को जारी सूचना के मुताबिक बिहार इंटर लेवल एग्जाम 2023 के माध्यम से अब 12199 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। पहले बीएसएससी ने इस परीक्षा हेतु 11098 रिक्तियों की घोषणा की थी।

    Hero Image
    BSSC Inter Level Exam 2023: बीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट, bssc.bihar.gov.in पर 9 नवंबर तक अप्लाई करें।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। BSSC Inter Level Exam 2023: बिहार में 12वीं पास सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। बिहार सरकार के विभिन्न विभागों / कार्यालयों में इंटर पास योग्यता वाले पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के माध्यम से भरी जाने वाली रिक्तियों की संख्या बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने बढ़ा दी है। आयोग द्वारा बुधवार, 27 सितंबर 2023 को जारी सूचना के मुताबिक बिहार इंटर लेवल एग्जाम 2023 के माध्यम से अब 12199 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। पहले बीएसएससी ने इस परीक्षा हेतु 11098 रिक्तियों की घोषणा की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSSC Inter Level Exam 2023: बिहार इंटर स्तरीय परीक्षा हेतु आवेदन 11 नवंबर तक

    बिहार में 12वीं पास सरकारी नौकरी के इच्छुक ऐसे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं, बीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट, bssc.bihar.gov.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 27 सितंबर से ही शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार निर्धारित अंतिम तिथि 9 नवंबर 2023 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवार निर्धारित परीक्षा शुल्क 540 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, बिहार राज्य के एससी/एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 135 रुपये ही है।

    BSSC Inter Level Exam 2023: आवेदन से पहले जानें योग्यता मानदंड

    बिहार इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, कुछ पदों के लिए कंप्यूटर और टंकण (हिंदी व अंग्रेजी) का ज्ञान होना भी आवश्यक है। उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2023 को 18 वर्ष से कम और 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। बिहार के मूल निवासी आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें - SSC Delhi Police Constable Recruitment 2023: दिल्ली पुलिस में 7547 कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन 30 सितंबर तक