BSSC Inter Level Exam: बिहार इंटर स्तरीय परीक्षा के लिए आवेदन तिथि बढ़ी, 9 नवंबर तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
BSSC Inter Level Recruitment 2023 बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ओर से बिहार इंटर लेवल भर्ती 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि एक बार फिर से 9 नवंबर 2023 तक बढ़ा दी गयी है। ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन नहीं किया है तुरंत ही फॉर्म भर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन प्रक्रिया 11 नवंबर तक पूर्ण की जा सकती है।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। BSSC Inter Level Exam 2023: बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (बीएसएससी) की ओर से बिहार इंटर लेवल एग्जाम 2023 के माध्यम से अब 12199 पदों पर भर्ती की जानी है। इस भर्ती के लिए अब बीएसएससी की ओर से आवेदन तिथियों को एक्सटेंड कर दिया गया है। इसलिए ऐसे उम्मीदवार जो किसी कारणवश इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभी तक आवेदन नहीं कर सकें हैं वे अब 9 नवंबर 2023 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑफिशियल पोर्टल onlinebssc.com पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके किया जा सकता है।
BSSC Inter Level Recruitment 2023: 11 नवंबर तक आवेदन प्रक्रिया कर सकते हैं पूर्ण
अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए 9 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और इसी डेट में उन्हें निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा। अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन और फीस जमा करने के बाद आवेदन प्रक्रिया 11 नवंबर 2023 तक पूर्ण कर सकते हैं।
BSSC Inter Level Recruitment 2023 Online Form Direct Link
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में फॉर्म भरने के साथ ही निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है। जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 540 रुपये, एससी, एसटी एवं महिला उम्मीदवारों (बिहार राज्य के मूल निवासी) को शुल्क के रूप में 135 रुपये का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग एवं ई-चालान के माध्यम से जमा किया जा सकता है।
BiharBSSC Inter Level Recruitment 2023: 12वीं पास अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो। इसके साथ ही उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के लिए उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।