Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSSC Inter Level Exam 2023: बिहार इंटर स्तरीय परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक, जल्द करें अप्लाई

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Wed, 06 Dec 2023 04:54 PM (IST)

    बिहार में नॉन टीचिंग के 12199 नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती निकाली गयी है जिसके लिए रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 9 दिसंबर 2023 तय की गयी है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं और अभी तक फॉर्म नहीं भरा है वे तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म कम्प्लीट करने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर निर्धारित है।

    Hero Image
    BSSC Inter Level Exam 2023 के लिए यहां से कर सकते हैं अप्लाई।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में बिहार इंटर लेवल एग्जाम 2023 के माध्यम से 12199 पदों पर नियुक्तियां की जानी है। इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करने और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 9 दिसंबर 2023 निर्धारित की गयी है। ऐसे अभ्यर्थी जो इस भर्ती के लिए योग्यता रखते हैं उनको बता दें कि आवेदन करने के लिए केवल 3 दिन का समय अब शेष है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम समय में होने वाली दिक्कतों से बचने के लिए तुरंत ही आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

    BSSC Inter Level Vacancy 2023: ऐसे कर सकते हैं आवेदन

    आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल onlinebssc.com/2023interlevel/ पर जाएं। इसके बाद अभ्यर्थी पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें। रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी निर्धारित आवेदन शुल्क भरें। आवेदन शुल्क भी 9 दिसंबर 2023 तक जमा किया जा सकता है। शुल्क जमा करने के बाद अभ्यर्थी लॉग इन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म 11 दिसंबर 2023 तक भरा जा सकता है।

    BSSC Inter Level Recruitment 2023 Application Form Direct Link

    BSSC Second Inter Level Recruitment 2023: आवेदन शुल्क

    आवेदन पत्र भरने के साथ निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है। जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 540 रुपये तय किया गया है वहीं एससी, एसटी एवं महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 135 रुपये निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड या ई-चालान के माध्यम से जमा किया जा सकता है।

    BSSC Inter Level Vacancy 2023: पात्रता एवं मापदंड

    इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10+2 उत्तीर्ण करने के साथ ही अन्य पात्रता हासिल की हो। इसके अलावा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु पदानुसार 37/ 40 वर्ष तय की गयी है।

    यह भी पढ़ें- Railway Recruitment 2023: नॉर्दर्न रेलवे में 3 हजार से ज्यादा पदों पर अप्रेंटिसशिप का मौका, यहां पढ़ें डिटेल

    comedy show banner
    comedy show banner