Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    BSSC CGL Recruitment 2025: ग्रेजुएट के लिए कुल 1481 पदों पर निकली भर्ती, यहां से कर सकते हैं अप्लाई

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 12:34 PM (IST)

    बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ओर से चतुर्थ स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (BSSC CGL-2025) के लिए उम्मीदवारों से आवेदन स्वीकार किए जा रहे है। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 18 अगस्त से शुरू हो जाएगी। साथ ही आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है।

    Hero Image
    BSSC CGL Recruitment 2025: ग्रेजुएट कर सकते हैं अप्लाई।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली: बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ओर से चतुर्थ स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। जो अभ्यर्थी (BSSC CGL-2025) परीक्षा की तैयारी कर रहे है, वे इस स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस विज्ञापन के तहत कुल 1481 योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। अगर आप भी BSSC CGL-2025 परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप 18 अगस्त, 2025 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है। परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 17 सितंबर और आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 सितंबर, 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन से संबंधित अन्य जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबासइट bssc.bihar.gov.in भी विजिट कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पद संबंधित विवरण

    इस प्रतियोगी परीक्षा के जरिये आयोग की ओर से सहायक प्रशाखा पदाधिकारी, योजना सहायक, कनीय सांख्यिकी सहायक, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर ग्रेड-C, अंकेक्षण, अंकेक्षण के पदों पर भर्ती की जाएगी।

    जरूरी योग्यता

    इस प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से गणित अथवा अर्थशास्त्र, वाणिज्य आदि विषय से स्नातक किया हुआ होना चाहिए।

    आयु-सीमा

    आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा, उम्मीदवारों की अधिकतम आयु पदानुसार निर्धारित की गई है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 37 वर्ष, ओबीसी पुरुष व महिला व सामान्य महिला वर्ग की उम्मीदवारों की आयु 40 वर्ष, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों की आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है।

    ऐसे होगा चयन

    उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा व मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में उम्मीदवारों से सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान एवं गणित और मानसिक क्षमता जांच विषय से बहुविकल्पीय प्रकार के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटा 15 मिनट निर्धारित की गई है, जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा। इस परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

    परीक्षा शुल्क

    उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क का भुगतान भी करना होगा। सामान्य व ओबीसी उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क के रूप में 540 रुपये, बिहार राज्य के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति, सभी श्रेणी के दिव्यांग और सभी श्रेणी की महिलाओं के लिए परीक्षा शुल्क 135 रुपये निर्धारित किया गया है। 

    यह भी पढ़ें: BSSC Office Attendant Recruitment 2025: बिहार में ऑफिस अटेंडेंट पदों पर बंपर भर्ती का एलान, 10th पास कर सकेंगे अप्लाई