BSF Recruitment 2024: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में ग्रुप B व C पदों पर भर्ती के लिए आवेदन स्टार्ट, जल्द करें अप्लाई
बीएसएफ में ग्रुप बी एवं ग्रुप सी के अंतर्गत कॉन्स्टेबल हेड कॉन्स्टेबल एएसआई एसआई सहित अन्य रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गयी है। जो भी उम्मीदवार बीएसएफ में शामिल होकर देश सेवा करने के साथ ही सरकारी नौकरी चाहते हैं वे निर्धारित अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2024 तक फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) की ओर से ग्रुप बी एवं ग्रुप सी के तहत आने वाले विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गयी है। भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर बीएसएफ की ओर से आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है। ऐसे अभ्यर्थी जो बीएसएफ में शामिल होकर देश सेवा करना चाहते हैं वे बिना देरी करते हुए इस भर्ती में शामिल होने के लिए फॉर्म भर सकते हैं।
एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से बीएसए की ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए लिंक से भर सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2024 तय की गयी है।
कैसे करें आवेदन
- इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bsf.gov.in पर जाएं और यहां अदर लिंक बटन पर क्लिक करके रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपको नए पेज पर ग्रुप बी या ग्रुप सी जिस भी पद के लिए फॉर्म भरना है उसके आगे दिए अप्लाई हियर लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपको पहले मांगी गयी डिटेल दर्ज करके जेनरेट ओटीपी लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अन्य जानकारी भरकर आवेदन पत्र भरें।
- अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दें।
- भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट अपने पास अवश्य रख लें।
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को 147.2 रुपये जमा करना होगा वहीं एससी, एसटी एवं सभी महिला अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 47.2 रुपये का भुगतान करना होगा। शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से बीएसएफ के अंतर्गत ग्रुप बी व ग्रुप सी के अंतर्गत आने वाले पदों पर भर्ती की जाएगी। रिक्त पदों की कुल संख्या 80 है। इसमें से बीएसएफ सब इंस्पेक्टर (वर्क्स) के लिए 13 पद, बीएसएफ जूनियर इंजीनियर सब इंस्पेक्टर इलेक्ट्रिकल के लिए 9 पद, बीएसएफ हेड कॉन्स्टेबल प्लम्बर के लिए 1 पद, हेड कॉन्स्टेबल कारपेंटर के लिए 1 पद, हेड कॉन्स्टेबल जेनरेटर ऑपरेटर के लिए 13 पद, कॉन्स्टेबल लाइनमैन के लिए 9 पद, असिस्टेंट एयरक्राफ्ट मैकेनिक के लिए 8 पद, असिस्टेंट रेडियो मैकेनिक के लिए 11 पद और कॉन्स्टेबल स्टोरमैन के लिए 3 पद आरक्षित हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।