Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSF HC RO/RM Recruitment 2025: हेड कांस्टेबल के पदों पर 24 अगस्त से आवेदन शुरू, 80 हजार से अधिक मिलेगी सैलरी

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 06:37 PM (IST)

    बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने (HC RO/RM) के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। बीएसएफ की ओर से हेड कांस्टेबल के 1100 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन 24 अगस्त से शुरू हो जाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है।

    Hero Image
    BSF HC RO/RM Recruitment 2025: आवेदन के लिए कक्षा बारहवीं अनिवार्य।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) की ओर से हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) और हेड कांस्टेबल (रेडियो मैकेनिक) के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। बीएसएफ की ओर से हेड कांस्टेबल के कुल 1121 पदों पर भर्ती निकली है, जिसमें RO के लिए कुल 910 पद और RM के लिए कुल 211 पद रिक्त है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन एप्लीकेशन विंडो 24 अगस्त, 2025 से शुरू हो जाएगी। साथ ही इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 सितंबर, 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितना मिलेगा वेतन

    इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये का वेतनमान प्रदान किया जाएगा।

    शैक्षणिक योग्यता

    आरओ और आरएम के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिकी, गणित और केमिस्ट्री में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं उत्तीर्ण की हो। इसके अलावा, रेडियो एंड टेलीविजन, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट आदि विषयों में दो वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए।

    आयु-सीमा

    आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा, विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। एससी एवं एसटी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 5 वर्ष की छूट और ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 3 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

    कैसे होगा चयन

    उम्मीदवारों का चयन तीन चरण में किया जाएगा। पहले चरण में पीएसटी और पीईटी टेस्ट का परीक्षण किया जाएगा। इस परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए आमंत्रित किया जाएगा। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से भौतिकी, गणित, केमिस्ट्री, अंग्रेजी और जीके से 200 अंकों के 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-चौथाई अंक का नकारात्मक अंकन भी किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: BFUHS Recruitment 2025: स्टाफ नर्स के पदों पर आवेदन शुरू, यहां देखें पात्रता मानदंड और वेतन

    comedy show banner
    comedy show banner