BPSSC SI Recruitment 2023: बिहार पुलिस तथा मद्य निषेध अवर निरीक्षक भर्ती की अधिसूचना जारी, आवेदन 4 नवंबर से
BPSSC SI Recruitment 2023 बिहार सरकार के मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अंतर्गत अवर निरीक्षक मद्य निषेध (Sub Inspector SI Prohibition) और पुलिस विभाग में अवर निरीक्षक (Sub Inspector SI Police) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा बुधवार 1 नवंबर को जारी की गई। आवेदन प्रक्रिया 4 नवंबर से शुरू होगी और आखिरी तारीख 4 दिसंबर है।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। BPSSC SI Recruitment 2023: बिहार पुलिस एसआइ या बिहार मद्य निषेध एसआइ भर्ती की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। बिहार सरकार के मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अंतर्गत अवर निरीक्षक मद्य निषेध (Sub Inspector SI Prohibition) और पुलिस विभाग में अवर निरीक्षक (Sub Inspector SI Police) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (बीपीएसएससी) द्वारा जारी की गई। आयोग द्वारा बुधवार, 1 नवंबर 2023 को जारी विज्ञापन (सं.03/2023) के अनुसार प्रोहिबिशन एसआइ के 63 पदों और पुलिस एसआइ के 1 पद समेत कुल 64 पदों पर भर्ती की जानी है।
BPSSC SI Recruitment 2023: आवेदन 4 नवंबर से
बिहार अवर सेवा आयोग द्वारा विज्ञापित बिहार पुलिस तथा मद्य निषेध अवर निरीक्षक भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, bpssc.bih.nic.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया आगामी शनिवार, 4 नवंबर से शुरू होनी है और उम्मीदवार निर्धारित आखिरी तारीख 4 दिसंबर 2023 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।
आवेदन शुल्क 700 रुपये निर्धारित किया गया है, जिसका भुगतान उम्मीदवारों को आवेदन के दौरान ही करना होगा। बिहार के एससी/एसटी उम्मीदवारों के साथ-साथ बिहार राज्य की सभी महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 400 रुपये ही है। हालांकि, आवेदन से पहले उम्मीदवारों को बीपीएसएससी द्वारा जारी की गई अधिसूचना को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए।
BPSSC बिहार SI भर्ती 2023 अधिसूचना PDF डाउनलोड लिंक
BPSSC SI Recruitment 2023: कौन कर सकता है आवेदन?
बिहार पुलिस तथा मद्य निषेध विभागों में एसआइ भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए तथा उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2023 को 20 वर्ष से कम तथा 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। बिहार की महिला और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है, जबकि एससी/एसटी के लिए 42 वर्ष है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।