Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC VACANCY 2025: कई पदों पर निकली भर्ती, आवेदन 2 सितंबर से स्टार्ट

    बीपीएससी की ओर से एचओडी और स्पोर्ट्स ऑफिसर के लिए 200 से अधिक पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों के लिए आवेदन 02 सितंबर से शुरू हो जाएंगे। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास स्नातक स्नातकोत्तर या पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए। यहां देखें पूरी जानकारी।

    By Neha Singh Edited By: Neha Singh Updated: Wed, 27 Aug 2025 01:04 PM (IST)
    Hero Image
    BPSC VACANCY 2025: यहां देखें जरूरी पात्रता मानदंड।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से बिहार के अन्तर्गत राजकीय पोलिटेकनिक/राजकीय महिला पॉलिटेक्निक संस्थानों में विभागाध्यक्ष (HOD) के कुल 218 पद और जिला खेल पदाधिकारी/सहायक निदेशक खेल/सहायक निदेशक युवा/व्याख्याता, एसएच एवं शा.शि. महाविद्यालय के कुल 33 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक इन दोनों पदों पर आवेदन प्रक्रिया 02 सितंबर से शुरू हो जाएगी। साथ ही इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों पर 30 सितंबर, 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bihar.gov.in पर जाकर विजिट कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शैक्षणिक योग्यता

    एचओडी के पदों पर आवेदन करने के लिए मैकेनिकल इंजीनियरिंग/कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग आदि में स्नातक, स्नातकोत्तर या पीएचडी की डिग्री व अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए। इसके अलावा, जिला खेल पदाधिकारी/सहायक निदेशक खेल आदि के पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवारों के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

    आयु-सीमा

    एचओडी के पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 33 वर्ष व स्पोर्ट्स ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा, सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 37 वर्ष, ओबीसी व सामान्य वर्ग की महिलाओं की अधिकतम आयु 40 वर्ष, एससी एवं एसटी उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है।

    परीक्षा शुल्क

    आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा।

    कैसे होगा चयन

    स्पोर्ट्स ऑफिसर का चयन तीन चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में उम्मीदवारों के लिए हिंदी और वस्तुनिष्ठ (बहुविकल्पीय) परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। दूसरे चरण में चयन खेल उपलब्धियों एवं स्नातक प्रमाण पत्र के आधार पर और तीसरे चरण में साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। साथ ही एचओडी के पदों पर उम्मीदवारों का चयन अकादमिक पृष्ठभूमि और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। 

    यह भी पढ़ें: RPSC JLO Recruitment 2025: एप्लीकेशन विंडो आज से एक्टिव, ऐसे करें अप्लाई