Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC Teacher Bharti 2023: बीपीएससी शिक्षक भर्ती के लिए bpsc.bih.nic.in पर 10 अगस्त को जारी होंगे एडमिट कार्ड

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Wed, 09 Aug 2023 09:15 AM (IST)

    Bihar Teacher Recruitment Admit Card 2023 बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की ओर से 1.70 लाख पदों पर होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 24 25 एवं 26 अगस्त 2023 को किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए उमीदवारो के एडमिट कार्ड 10 अगस्त को जारी कर दिए जायेंगे। अभ्यर्थी एडमिट कार्ड 20 अगस्त तक ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे।

    Hero Image
    BPSC Teacher Bharti 2023 के लिए 10 अगस्त को जारी होंगे एडमिट कार्ड।

    BPSC Teacher Bharti 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा 24, 25 एवं 26 अगस्त 2023 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड बीपीएससी की ओर से 10 अगस्त 2023 को जारी कर दिए जाएंगे। बीपीएससी टीचर भर्ती 2023 प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जारी किये जायेंगे जहां से आवेदनकर्ता लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके डाउनलोड कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher Recruitment 2023: परीक्षा कार्यक्रम

    बीपीएससी टीचर भर्ती 2023 परीक्षा का आयोजन तीन दिन 24, 25 एवं 26 अगस्त को किया जाना है। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में करवाया जाएगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3:30 से सायं 5:30 बजे तक संपन्न करवाई जाएगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर एग्जाम से एक घंटे पहले अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी होगी।

    BPSC Teacher Bharti 2023 Admit Card: कैसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

    बीपीएससी शिक्षा भर्ती एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पूर्व उम्मीदवारों को अद्यतन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (25 KB) अपने डैशबोर्ड में लॉग इन के उपरांत अपलोड करना होगा उसके बाद ही एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है। फोटोग्राफ अपलोड करने के बाद अभ्यर्थी 20 अगस्त तक एडमिट कार्ड अवश्य डाउनलोड कर लें। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी इन स्टेप्स को फॉलो करें-

    • प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
    • वेबसाइट के होम पेज पर भर्ती से संबंधित एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
    • एक नए पेज पर मांगी गयी जानकारी (लॉग इन क्रेडेंशियल) दर्ज करें।
    • एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

    अभ्यर्थी याद रखें कि वे परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड की दो प्रतियां साथ लेकर जाएं। एडमिट कार्ड की एक प्रति परीक्षा केंद्र पर वीक्षक के समक्ष हस्ताक्षर कर जमा करनी होगी।