Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC Special Teacher Vacancy 2025: बिहार स्पेशल शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज, 7279 पदों पर होंगी नियुक्तियां

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 10:36 AM (IST)

    बिहार में कक्षा 1 से 5 तक के लिए 5534 और कक्षा 6 से 8 तक के लिए 1745 स्पेशल टीचर के पदों को भरने के लिए भर्ती हो रही है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे बिना देरी करते हुए आज ही आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। आज के बाद इस भर्ती के लिए आवेदन विंडो क्लोज कर दी जाएगी।

    Hero Image
    BPSC Special Teacher Vacancy 2025 के लिए यहां से करें अप्लाई।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में विशेष स्कूल अध्यापक के 7279 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती हो रही है। इस भर्ती के लिए बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से आवेदन की लास्ट डेट 28 जुलाई निर्धारित है। ऐसे में जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं और अभी तक किसी कारणवश फॉर्म नहीं भर सके हैं वे बिना देरी करते हुए आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आज के बाद किसी भी प्रकार से आवेदन का मौका नहीं मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फॉर्म भरने से पहले चेक कर लें योग्यता

    कक्षा 1 से 5वीं तक आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का 50% अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। विशेष शिक्षा में डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (DElEd) किया हो तथा छह महीने टीचिंग की ट्रेनिंग प्राप्त की हो।

    इसके अलावा कक्षा 6 से 8 तक के लिए अभ्यर्थी ने न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक पास किया हो। विशेष शिक्षा में बी.एड. की डिग्री होनी चाहिए तथा छह महीने टीचिंग की ट्रेनिंग प्राप्त की हो।

    आयु सीमा

    इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 37 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को उम्र में नियमनुसार छूट दी गई है। ध्यान रखें कि आयु की गणना 1 अगस्त 2025 के अनुसार की जाएगी।

    कैसे करें अप्लाई

    • बिहार स्पेशल टीचर आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsconline.bihar.gov.in पर विजिट करें।
    • वेबसाइट के होम पेज पर Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
    • नए पोर्टल पर पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल दर्ज करें और पंजीकरण कर लें।
    • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन को पूरा कर लें।
    • अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

    BPSC Special Teacher Vacancy 2025 Application Form Link

    आवेदन फीस

    एप्लीकेशन फॉर्म भरने के साथ जनरल, ओबीसी एवं बिहार राज्य के बाहर के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 750 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी/ एसटी/ पीएच (दिव्यांग)/ महिला उम्मीदवार (केवल बिहार की निवासी) इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- IBPS PO Apply Online 2025: आईबीपीएस पीओ भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज, ग्रेजुएट युवा तुरंत कर लें अप्लाई