Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC Recruitment 2025: टीचर के पदों पर 7 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, आवेदन आज से शुरू

    बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से स्पेशल स्कूल टीचर के पदों पर जारी विज्ञापन के तहत आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। अगर आप भी स्पेशल स्कूल टीचर के पद पर आवेदन करना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

    By Neha Singh Edited By: Neha Singh Updated: Wed, 02 Jul 2025 03:37 PM (IST)
    Hero Image
    BPSC Special School Teacher: यहां देखें पूरी जानकारी।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से स्पेशल स्कूल टीचर के पदों पर जारी विज्ञापन के तहत उम्मीदवार आज से आवेदन कर सकते हैं। बता दें, बीपीएससी की ओर से स्पेशल स्कूल टीचर के 7279 पदों पर विज्ञापन जारी किया है, जिसमें कक्षा (पहली से पांचवीं) टीचर के 5534 पद और (छठी से आठवीं) के 1745 पद रिक्त है। अगर आप भी बिहार में टीचर के पदों पर नौकरी करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका है। आप आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर 2 जुलाई से ऑनलाइन माध्यम में आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, स्पेशल स्कूल टीचर के पद पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई, 2025 निर्धारित की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जरूरी योग्यताएं

    बीपीएससी में कक्षा (पहली से पांचवीं) टीचर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा बारहवीं, डीईएलएड, सर्टिफिकेट और डिप्लोमा प्राप्त किया हो। इसके अलावा, (छठी से आठवीं) टीचर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री और बीएड होना चाहिए।

    वेनतमान

    इस पद पर चयनित प्राइमरी टीचर को वेतन के रूप में प्रतिमाह 25,000 रुपये और माध्यमिक टीचर को प्रतिमाह 28,000 रुपये का वेतनमान प्रदान किया जाएगा।

    आयु-सीमा

    स्पेशल स्कूल टीचर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और सामान्य पुरुष उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 37 वर्ष, ओबीसी और सामान्य महिला उम्मीदवारों की आयु 40 वर्ष एवं अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों की आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है।

    आवेदन शुल्क

    स्पेशल स्कूल टीचर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति, आरक्षित और अनारक्षित वर्ग की महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये निर्धारित किया गया है।

    ऐसे होगा चयन

    इस पद पर चयनित उम्मीदवारों का मूल्यांकन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इस परीक्षा में उम्मीदवारों से 2.30 घंटे के भीतर 150 अंकों के 150 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन का प्रावधान नहीं किया गया है।

    यह भी पढ़ें: PFRDA Recruitment 2025: ऑफिसर ग्रेड-ए के पदों पर निकली भर्ती, आवेदन कल से शुरू