BPSC Recruitment 2024: बिहार में Assistant Professor के 220 रिक्त पदों पर निकली भर्ती, आवेदन 17 जनवरी से होंगे शुरू
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से राज्य के चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पतालों में सुपरस्पेशलिटी विभाग के अंतर्गत सहायक प्राध्यापक के 220 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 जनवरी 2024 से शुरू की जाएगी। आवेदन शुरू होने के बाद अभ्यर्थी निर्धारित अंतिम तिथि 28 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। बिहार स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत राज्य के चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पतालों में सुपरस्पेशलिटी विभाग के अंतर्गत सहायक प्राध्यापक के 220 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के लिए बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन तिथियों को घोषित कर दिया गया है।
इस भर्ती के लिए बीपीएससी की ओर से आवेदन प्रक्रिया 17 जनवरी 2024 से शुरू कर दी जाएगी जो 28 जनवरी 2024 तक जारी रहेगी। इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे।
BPSC Assistant Professor Recruitment 2024: क्या है योग्यता
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का विशेष विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री एवं डीएम/ डीएनबी (सुपरस्पेशलिटी) अथवा पांच वर्षीय एमसीएच डिग्री या पांच वर्षीय डीएम डिग्री प्राप्त की हो। इसके साथ ही सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 45 वर्ष, अनारक्षित महिला, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 48 वर्ष, एससी/ एसटी वर्ग के लिए 50 वर्ष तय की गयी है।
BPSC Assistant Professor Recruitment 2024 Notification डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
BPSC Assistant Professor Vacancy 2024: आवेदन शुल्क
इस भर्ती में केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। आवेदन करने के साथ ही उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित शुल्क जमा करना होगा तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जायेगा। सामान्य अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये, एससी/ एसटी/ बिहार राज्य की महिला उम्मीदवार/ दिव्यांग/ उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये तय किया गया है।
BPSC Recruitment 2024: वेतन
इस भर्ती के माध्यम से चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 15600-39100 रुपये प्रतिमाह प्रदान किया जायेगा। वेतनमान लेवल 11 के अनुसार एवं ग्रेड पे 6600 रुपये के अनुसार प्रदान किया जायेगा। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।