Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC Recruitment 2020: असिस्टेंट प्रोफेसर, लेक्चरर और एचओडी की 605 रिक्तियां, bpsc.bih.nic.in पर इस दिन से करें आवेदन

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 02 Sep 2020 02:36 PM (IST)

    BPSC Recruitment 2020 इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर विजिट कर 4 सितंबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

    BPSC Recruitment 2020: असिस्टेंट प्रोफेसर, लेक्चरर और एचओडी की 605 रिक्तियां, bpsc.bih.nic.in पर इस दिन से करें आवेदन

    BPSC Recruitment 2020: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने राजकीय इंजीनियरिंग / पॉलिटेक्निक / महिला पॉलिटेक्निक कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर, लेक्चरर और एचओडी के पदों पर भर्ती के लिए 605 रिक्तियां निकाली है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 4 सितंबर, 2020 से शुरू हो रही है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 21 सितंबर, 2020 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर विजिट कर 4 सितंबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अधिसूचना देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिक्ति विवरण

    असिस्टेंट प्रोफेसर (सिविल इंजीनियरिंग) : 306 पद

    लेक्चरर (इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग) : 131 पद

    लेक्चरर (मेकैनिकल इंजीनियरिंग) : 166 पद

    एचओडी (ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग) : 02 पद

    शैक्षिक योग्यता

    असिस्टेंट प्रोफेसर (सिविल इंजीनियरिंग) : सिविल इंजीनियरिंग में बी.ई. / बी.टेक. / बी.एस. / बी.एस.सी. और एम.ई. / एम.टेक. / एम.एस. या, प्रथम श्रेणी के साथ सिविल इंजीनियरिंग में एम.टेक.।

    लेक्चरर (इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग) : प्रथम श्रेणी के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी में बी.ई. / बी.टेक. / बी.एस. / बी.एस.सी.।

    लेक्चरर (मेकैनिकल इंजीनियरिंग) : प्रथम श्रेणी के साथ मेकैनिकल इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी में बी.ई. / बी.टेक. / बी.एस. / बी.एस.सी.।

    एचओडी (ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग) : ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी में पीएचडी और ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी में प्रथम श्रेणी के साथ स्नातक या परास्नातक।

    बता दें कि इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी विषय के लिए डिस्टेंस मोड / ओपन यूनिवर्सिटी से प्राप्त डिग्री या डिप्लोमा की मान्यता नहीं होगी।

    आयु सीमा

    असिस्टेंट प्रोफेसर (सिविल इंजीनियरिंग) : 1 अगस्त 2020 को उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 22 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम उम्र सीमा निर्धारित नहीं है।

    लेक्चरर (इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग) और लेक्चरर (मेकैनिकल इंजीनियरिंग) : 1 अगस्त 2020 को उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम उम्र सीमा निर्धारित नहीं है।

    एचओडी (ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग) : 1 अगस्त 2020 को उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 33 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम उम्र सीमा निर्धारित नहीं है।

    चयन

    बता दें कि उम्मीदवारों का चयन वेटेज स्कीम के तहत किया जाएगा। विस्तृत विवरण के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं।