Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC Engineer Recruitment 2020: एचओडी इंजीनियर के 111 पदों के लिए 28 अगस्त से शुरू होगा आवेदन, ये है अंतिम तारीख

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Thu, 27 Aug 2020 06:29 PM (IST)

    BPSC Engineer Recruitment 2020 इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर विजिट कर 28 अगस्त 2020 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    BPSC Engineer Recruitment 2020: एचओडी इंजीनियर के 111 पदों के लिए 28 अगस्त से शुरू होगा आवेदन, ये है अंतिम तारीख

    BPSC Engineer Recruitment 2020: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने राजकीय पॉलिटेक्निक/राजकीय महिला पॉलिटेक्निक संस्थानों में विभागाध्यक्ष (HOD इंजीनियरिंग) के पदों पर भर्ती के लिए 111 वैकेंसी निकाली है। इस संबंध में आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अलग-अलग अधिसूचना जारी की गई है। विज्ञापन संख्या 31/2020 के तहत एचओडी (इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग) की 39 रिक्तियां, विज्ञापन संख्या 30/2020 के तहत एचओडी (सिविल इंजीनियरिंग) की 37 रिक्तियां और विज्ञापन संख्या 29/2020 के तहत एचओडी (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) की 35 रिक्तियां भरी जानी है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार, आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर विजिट कर 28 अगस्त 2020 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अधिसूचना देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     बता दें कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितंबर, 2020 है। पात्रता, योग्यता, अनुभव, चयन मानदंड और अन्य विवरण के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन कर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

    ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां

    ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि : 28 अगस्त 2020

    ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि : 16 सितंबर 2020

    ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 21 सितंबर 2020

    ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि : 28 सितंबर 2020

    आयोग कार्यालय में स्पीड पोस्ट/निबंधित डाक से आवेदन की हार्ड कॉपी सभी प्रमाण पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि : 5 अक्टूबर 2020

    रिक्ति विवरण

    एचओडी (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) : 35 पद

    एचओडी (सिविल इंजीनियरिंग) : 37 पद

    एचओडी (इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग) : 39 पद

    शैक्षिक योग्यता

    एचओडी मैकेनिकल इंजीनियरिंग : मैकेनिकल इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में पीएचडी डिग्री होनी चाहिए और मैकेनिकल इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में बैचलर या मास्टर होना चाहिए।

    एचओडी सिविल इंजीनियरिंग : सिविल इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में पीएचडी डिग्री होनी चाहिए और सिविल इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में बैचलर या मास्टर होना चाहिए।

    एचओडी इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग : इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में पीएचडी डिग्री होनी चाहिए और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में बैचलर या मास्टर होना चाहिए।